×

Hardoi: चंडीगढ़ एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल, 1 घंटे 40 मिनट तक बाधित रहा डाउन ट्रैक, ट्रेनें हुई प्रभावित

Hardoi: चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस का इंजन फेल हो जाने से डाउन ट्रैक लगभग 1 घंटा 40 मिनट तक बाधित रहा। इस दौरान डाउन ट्रैक पर पीछे से आ रही ट्रेनों को रोक दिया गया।

Pulkit Sharma
Published on: 6 Nov 2024 5:35 PM IST
Hardoi News
X

चंडीगढ़ एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: चंडीगढ़ से चलकर लखनऊ जा रही 12232 चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस का इंजन फेल हो जाने से डाउन ट्रैक लगभग 1 घंटा 40 मिनट तक बाधित रहा। इस दौरान डाउन ट्रैक पर पीछे से आ रही ट्रेनों को जहां की तहा रोक दिया गया। जिसके चलते ट्रेनें प्रभावित हुई। चंडीगढ़ एक्सप्रेस में दूसरा इंजन लगाने के बाद काकोरी तक पहुंचाया गया जिसके बाद डाउन ट्रैक को बहाल कराया गया।

डाउन ट्रैक बहाल होने के बाद पीछे से आ रही ट्रेनों का संचालन हो सका। हरदोई रेल परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मलिहाबाद काकोरी क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 1095/22 पर सुबह 8ः42 पर 12232 चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगा इलेक्ट्रिक इंजन फेल हो गया। लोको पायलट द्वारा इंजन को दुरुस्त करने का काफी प्रयास किया गया लेकिन इंजन दुरुस्त नहीं हुआ जिसके बाद लोको पायलट ने मेमो देकर दूसरे इंजन की मांग कंट्रोल से की। डाउन रेट ट्रैक के बाधित हो जाने से रेल यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा साथ ही सबसे ज्यादा समस्या ट्रेन में सवार दैनिक यात्रियों को उठानी पड़ी।

11.59 बजे काकोरी से रवाना हुई ट्रेन

चंडीगढ़ एक्सप्रेस का इंजन फेल हो जाने के बाद पीछे से आ रही मालगाड़ी के इंजन को 9ः25 बजे पर मालगाड़ी अलग किया गया जिसके बाद 9ः30 बजे पर मालगाड़ी का इंजन चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पास पहुंचा और 9ः35 बजे पर इंजन को पीछे की साइड चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस से जोड़ा गया जिसके बाद 9ः55 बजे पर इंजन द्वारा चंडीगढ़ एक्सप्रेस में प्रेशर को तैयार कर 10ः28 बजे पर काकोरी रेलवे स्टेशन पर ले जाकर ट्रेन को खड़ा किया गया तब जाकर डाउन ट्रैक का यातायात बहाल हो सका।

काकोरी में रेल प्रशासन द्वारा चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस में पीछे लगे इंजन को काटकर आगे की ओर लगाकर 11ः59 बजे पर ट्रेन को आगे लखनऊ की ओर रवाना किया गया। इस दौरान डाउन ट्रैक पर पीछे से आ रही 20939 अहमदाबाद सुल्तानपुर एक्सप्रेस 1 घंटा 6 मिनट तक खड़ी रही, 14524 हरिहर एक्सप्रेस 1 घंटा 10 मिनट तक रास्ते में खड़ी रही, 13010 दून एक्सप्रेस 50 मिनट तक रास्ते में खड़ी रही इसके साथ ही एक भारत गौरव ट्रेन भी घंटों बीच रास्ते में रुकी रही। ट्रैक के बाधित होने से ट्रेन में सवार यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story