TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: हरदोई में सिनेमाघर कर रहा सुरक्षा नियमों की अनदेखी, चार साल में रिफ़िल नहीं हुआ फायर एक्सटिंग्विशर, जिम्मेदार मौन

Hardoi News: हरदोई के कैनाल रोड पर स्थित मीरा सिनेमा में आमजन की जिंदगी के साथ जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है। पूरे हाल में फायर सेफ्टी के नाम पर केवल दो फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर मौजूद है।

Pulkit Sharma
Published on: 19 Nov 2024 4:22 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News

Hardoi News: झांसी में हुए हादसे के बाद भी हरदोई में जिम्मेदार अब तक नहीं जागे हैं। हरदोई के तमाम सार्वजनिक स्थानों में सुरक्षा के मापदंडों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। स्कूलों से लेकर बैंक तक और सिनेमा घर तक सुरक्षा के मापदंडों का पूर्णतया पालन नहीं हो रहा है। हालांकि इस बाबत सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाला विभाग भी मौन साधे हुए हैं। झांसी में हुई बच्चों की मौत के बाद भी जनपद में व्यवस्थाएं सुधर नहीं रही हैं। हरदोई का मेडिकल कॉलेज भी सुरक्षा व्यवस्था के काम में पीछे है।

आलम यह है कि सुरक्षा में लगे उपकरण 4 साल पहले ही अपनी अवधि को पूरा कर चुके हैं लेकिन उसको बदलने के लिए अब तक ना ही संचालकों ने कोई सुध ली और ना ही जिम्मेदारों ने इस बाबत कोई कदम उठाया। हरदोई के एकमात्र सिनेमा घर में 4 साल पुराना फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर लगा हुआ है। ऐसे में सवाल है कि यदि कोई हादसा होता है तो एक्सपायर सिलेंडर के भरोसे कैसे आग पर काबू पाया जाएगा।

2020 के बाद नहीं भरा सिलेंडर

हरदोई के कैनाल रोड पर स्थित मीरा सिनेमा में आमजन की जिंदगी के साथ जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है। पूरे हाल में फायर सेफ्टी के नाम पर केवल दो फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर मौजूद है। इन दोनों सिलेंडर पर चस्पा कागज पर इसकी वैधता 4 साल पहले समाप्त हो गई है। सिलेंडर पर टेस्टिंग और रिफ़ीलिंग तिथि 25 फरवरी 2020 अंकित है जिसके बाद से ना ही इस सिलेंडर को दोबारा भराया गया और ना ही जिम्मेदारों ने इसको लेकर कोई सुध ली। आलम यह है कि कुछ माह पूर्व हरदोई के कई उच्च अधिकारी भी इस सिनेमाघर में फिल्म देखने के लिए पहुंचे थे जिसमें जिला अधिकारी सीडीओ पुलिस अधीक्षक शामिल थे। सिनेमाघर में प्रतिदिन दर्जनों लोग फ़िल्म देखने पहुंचते है।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story