×

Hardoi News: कपड़ा व्यापारी ने रची थी लूट की कहानी, पुलिस ने किया खुलासा, अब होगी कार्यवाही

Hardoi News: पुलिस पूछताछ में कपड़ा व्यापारी रूपेश द्विवेदी ने इस बात को कबूला भी है। फिलहाल पुलिस द्वारा मौके पर मिले अवैध तमंचे को जांच के लिए फोरेंसिक भेजा है साथ ही रूपेश द्विवेदी के फिंगरप्रिंट्स भी लिए गए हैं।

Pulkit Sharma
Published on: 16 Nov 2024 11:11 AM IST
Hardoi News: कपड़ा व्यापारी ने रची थी लूट की कहानी, पुलिस ने किया खुलासा, अब होगी कार्यवाही
X

कपड़ा व्यापारी ने रची थी लूट की कहानी   (photo: social media )

Hardoi News: कपड़ा व्यापारी को लूट की झूठी सूचना देना महंगा पड़ गया।पुलिस द्वारा अब कपड़ा व्यापारी पर ही मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। दरअसल 13 नवंबर को हरदोई की शाहाबाद कोतवाली पुलिस को एक पेट्रोल पंप के पास कपड़ा व्यापारी से लूट और गोली मारने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कपड़ा व्यापारी को हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था जहां उनका उपचार जारी था।

घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही हरदोई पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया। पुलिस की जांच में निकलकर सामने आया कि कपड़ा व्यापारी द्वारा स्वयं को देशी तमंचे से गोली मारकर घायल किया और लूट की झूठी मनगढ़ंत कहानी रची गई। पुलिस पूछताछ में कपड़ा व्यापारी रूपेश द्विवेदी ने इस बात को कबूला भी है। फिलहाल पुलिस द्वारा मौके पर मिले अवैध तमंचे को जांच के लिए फोरेंसिक भेजा है साथ ही रूपेश द्विवेदी के फिंगरप्रिंट्स भी लिए गए हैं।

सीसीटीवी से हुआ खुलासा

13 नवंबर को हरदोई जनपद की शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में मिलन ढाबे के पास पुलिस को कपड़ा व्यापारी रूपेश द्विवेदी के साथ दिनदहाड़े लूट और गोली मारने की सूचना प्राप्त हुई थी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जब तहकीकात शुरू की तब मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ। पुलिस की छानबीन में घटनास्थल के नजदीकी एक देसी तमंचा भी पुलिस को बरामद हुआ जिसके बाद पुलिस ने कपड़ा व्यापारी रूपेश द्विवेदी की सीडीआर और सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। पुलिस को सीसीटीवी में कई अहम सुराग हाथ लगे। सीसीटीवी जो की स्पष्ट कर रहे थे कि रूपेश द्विवेदी द्वारा लूट की झूठी और कहानी रची गई है। पुलिस द्वारा रूपेश द्विवेदी से जब पूछताछ की गई तो इस मामले से पर्दा उठ गया।

रुपेश द्विवेदी ने पुलिस को बताया k अत्यधिक कर्ज होने के चलते वह काफी मानसिक रूप से परेशान था। जिसके चलते उसके द्वारा यह कहानी रची गई थी। हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि शाहबाद पुलिस को दोपहर में सूचना प्राप्त हुई थी कि रूपेश द्विवेदी जो की शाहाबाद में कपड़ा व्यापारी है, उनसे पीवीआर पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने 120000 रुपए , तीन सोने की अंगूठी और एक सोने की चेन की लूट कर गोली मारी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल रूपेश द्विवेदी को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका डॉक्टर द्वारा उपचार किया गया।

ऐसे हुआ खुलासा

15 नवंबर को डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया, उनकी स्थिति सामान्य है। घटनास्थल का वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया गया। फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल को सर्च भी किया गया तो वहां से एक अवैध 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ, उसकी जांच के लिए भेजा जा रहा है। पीड़ित व्यक्ति रूपेश द्विवेदी का हैंड वॉश भी लिया गया था। शाहाबाद तथा घटनास्थल के आसपास के जो भी पेट्रोल पंप है उनका सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया तो यह तथ्य प्रकाश में आए की घटना के समय उनके पास कोई भी बैग नहीं था और नहीं इन्होंने कोई आभूषण पहन रखे थे। साथ ही साथ घटनास्थल के पास का जो पेट्रोल पंप है उससे यह स्पष्ट है कि घटनास्थल के पास इन्होंने 10 मिनट में तीन राउंड लगाए थे। उसे समय जो इनका बर्ताव था वह संदिग्ध था। जब यह तथ्य रूपेश द्विवेदी के सामने लाए गए तो उन्होंने स्वीकार किया कि वह मानसिक अवसाद से ग्रसित है। इनके ऊपर कई लोगों का कर्जा है और यह डिप्रेशन में है। इसी कारण उनके द्वारा यह घटना रची गई। उनके द्वारा अवैध तमंचे का बंदोबस्त किया गया जिससे यह घटना कारित की गई है। सारा सामान उनके घर पर है यह स्वीकार रूपेश द्विवेदी द्वारा किया गया है। पुलिस को भ्रामक सूचना देने तथा जनता में भय का वातावरण बनाने पर इस संबंध में हरदोई पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story