TRENDING TAGS :
Hardoi News: सीएनजी वैन धू-धू कर जली, वैन सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान, मचा हड़कंप
Hardoi News: घटना के वक्त कर में 6 लोग सवार थे वह लोग बघौरामल से उजरामऊ जा रहे थे कि तभी हुलापुर के पास रोक कर कुछ सामान ले रहा था कि आग लग गई।
Hardoi News: हरदोई में सीएनजी लगी एक वैन देखते-देखते आग के गोले में तब्दील हो गई। गनीमत यह रही कि वैन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वैन में आग लग जाने से आसपास की दुकानों पर हड़कंप मच गया देखते-देखते पूरी वैन आग के जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा वैन में लगी आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग धीरे-धीरे करके बढ़ती गई। मिली जानकारी के मुताबिक सीएनजी लीक होने के चलते यह हादसा घटित हुआ। फिलहाल अब पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। एक और जहां सीएनजी कार लोगों को अच्छा माइलेज दे रही है वहीं लगातार लोगों के लिए जानलेवा बन रही है। आए दिन कहीं ना कहीं सीएनजी कार में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
सीएनजी रिसाव से हुआ हादसा
हरदोई जनपद के लोनार कोतवाली क्षेत्र के हुलापुर गांव के पास सीएनजी लगी मारुति वैन में अचानक आग लग गए। धीरे-धीरे करके आग ने पूरी वैन को अपनी चपेट में ले लिया। सीएनजी लगी मारुति वैन में आग लग जाने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य में जुट गई। गनीमत यह रही की मारुति वैन में सवार सभी लोगों ने कूद कर अपनी जान बचा ली। स्थानीय लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत कर आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहें।सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अचानक लगी आग
बघौरामल के रहने वाले ताज मोहम्मद ने बताया कि घटना के वक्त कर में 6 लोग सवार थे वह लोग बघौरामल से उजरामऊ जा रहे थे कि तभी हुलापुर के पास रोक कर कुछ सामान ले रहा था कि तभी वैन के पिछले हिस्से से आग की लपटे निकलने लगी। वैन में सवार सभी लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई। आग ने धीरे-धीरे पूरी वैन को अपनी चपेट में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक लोनार उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद फोर्स मौके पर पहुंचा और राहत बचाव कार्य शुरू किया। घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। यातायात भी बाधित नहीं रहा। सीएनजी लीकेज के चलते यह घटना बताई जा रही है।