×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: आकांक्षी ब्लॉक संडीला में संपूर्णता अभियान की हुई शुरुआत

Hardoi News: हरदोई में नीति आयोग के अंतर्गत आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान उत्सव मनाया जा रहा है जिसमें विभिन्न विभागों के समन्वय से 6 इंडिकेटर के कार्य किए जाएंगे

Pulkit Sharma
Published on: 8 July 2024 7:52 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News

Hardoi News: मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में 100 आकांक्षात्मक विकास खंड का चयनित किया गया जिसमें 100 मुख्यमंत्री शोधार्थी यानी की सीएम फेलो के पद पर विकास खंड में रहकर मॉनिटरिंग एवं इंप्लीमेंटेशन के लिए कार्य सभी विभाग के साथ सामान्य बनाकर कार्य कर रहे हैं।यह प्रोग्राम नवंबर 2022 में लॉन्च हुआ था और 75 इंडिकेटर सेलेक्ट किए गए थे जिसमे की 14 डिपार्टमेंट शामिल है। वर्ष 2023 के जनवरी में भारत सरकार द्वारा पूरे देश में 500 ब्लाक चयन किया गया जिसमे अब 40 इंडिकेटर कर दिया गया है और इन 40 इंडिकेटर में से 6 इंडिकेटर का भारत सरकार द्वारा 3 महीने में इंडिकेटर का लक्ष्य प्राप्ति हेतु संपूर्णता अभियान 4 जुलाई से 30 सितंबर तक पूरे देश में कराया जा रहा है।

टॉप 10 स्कूल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

आकांक्षात्मक विकासखंड संडीला जनपद हरदोई में नीति आयोग के अंतर्गत आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान उत्सव मनाया जा रहा है जिसमें विभिन्न विभागों के समन्वय से 6 इंडिकेटर के कार्य किए जाएंगे जिसमें स्वास्थ्य विभाग कृषि विभाग बाल विकास परियोजना तथा ग्रामीण आजीविका मिशन शामिल है। इसके अंतर्गत पहली तिमाही के भीतर प्रश्न पूर्व देखभाल ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के आधार पर बीपी शुगर की जांच महिलाएं एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से पूरक पोषण आहार उपलब्ध कराए जाने एवं कृषि विभाग द्वारा फसल पैदावार को बढ़ावा देने के लिए किसानों के खेतों की मिट्टी की जांच एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को स्वयं सहायता समूह को रोजगार एवं स्वरोजगार करने के लिए रिवाल्विंग फंड की राशि उपलब्ध शत प्रतिशत कराया जाएगा। 40 में से 6 संकेतक जिसको सितंबर तक लक्ष्य प्राप्ति करना है।

आज के प्रोग्राम में सभी विभाग के सभी जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमे सभी विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए। साथ ही साथ आएं हुए सभी जनप्रतिनिधि को लक्ष्य प्राप्ति हेतु जागरूकता किया गयाइस प्रोग्राम में जूनियर हाई स्कूल के बच्चे एवं कंपोजिट विधालय आटा मऊ के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। टॉप 10 स्कूल को जिनके द्वारा विशेष कार्यक्रम किया गया उन्हे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।भारत सरकार की ओर नीति आयोग टीम नीरज सिंह शिव उपाध्याय शशांक जी द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story