×

Hardoi News: कांग्रेस ने की अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग, बकायेदारों पर मेहरबान है बिजली विभाग

Hardoi News: अघोषित बिजली कटौती से आमजनमानस, किसान, कामगार, विद्यार्थी, व्यापारी आदि सभी काफी परेशान हैं। कांग्रेस ने इसे बंद करने की मांग की है।

Pulkit Sharma
Published on: 3 Aug 2024 3:04 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News (Pic: Newstrack)

Hardoi News: जिला एवं शहर कंग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा अघोषित बिजली कटौती बंद करने व छोटे बकायेदारों को परेशान करना और बड़े बकायेदारों पर मेहरबानी बंद की किये जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रेषत किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि प्रदेश में बिजली की भारी कटौती हो रही है।

अघोषित बिजली कटौती बनी परेशानी

अघोषित बिजली कटौती से आमजनमानस, किसान, कामगार, विद्यार्थी, व्यापारी आदि सभी काफी परेशान हैं। इससे उद्योग धंधों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उत्पादन कम हो रहा है,जिससे वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं। जहाँ एक ओर प्रदेश में बारिश की कमी के चलते नहरों में पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है, वहीं बिजली कटौती के करण किसान अपनी धान एवं अन्य फसलों की ट्यूबवेल से सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं। जिससे उनकी फसलों पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

गरीबों के कनेक्शन काट देते जिम्मेदार

जनपद में बिजली की समस्या ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर कस्बों तक बनी हुई है।विभाग पर लगातार बड़ो पर रहम छोटो पर सितम के आरोप लगते आ रहें है। विद्युत विभाग पर लग रहे आरोप कहीं हद तक सही भी साबित हो रहें हैं। प्रत्येक वर्ष वसूली के नाम पर मनमानी और एकतरफ़ा कार्यवाही की शिकायत लोगों द्वारा विभाग में की जाती है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलता है। इन सब बातों को लेकर शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी ने कहा कि छोटे छोटे बकायेदारों, गरीब, मजदूर, आम नागरिकों के कनेक्शन काट दिए जाते हैं। जबकि बड़े बकायेदारों व सरकारी विभागों जिनका वर्षों का बिल बकाया है उनके कनेक्शन नहीं काटे जाते। बिजली विभाग पक्षपात करना बंद करे।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर जिला उपाध्यक्ष अनुपम दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष डॉ अजीमुश्शान, जिला उपाध्यक्ष साधू सिंह, शहर उपाध्यक्ष रवींद्र मिश्रा, शहर महासचिव शिवकुमार राठौर, सोशल मिडिया जिलाध्यक्ष महताब अहमद, सूचना अधिकार विभाग चेयरमैन अजीत सिंह चंदेल, भरखनी ब्लॉक अध्यक्ष विदुर त्रिवेदी, गोपल पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, मदनपाल वर्मा, श्रीप्रकाश मिश्रा, ओमप्रकाश मिश्रा, जाकिर हुसैन, कौशल दीक्षित, प्रमोद यादव, अनूप सिंह, राजकिशोर, मुन्ना बाबा, आदि साथी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story