×

Hardoi News: कांग्रेस ने निकाला मार्च, केंद्रीय गृह मंत्री के इस्तीफ़े की मांग की, राहुल गांधी सच्चे रक्षक

Hardoi News: प्रांतीय आवाहन पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मार्च निकालकर अमित शाह के इस्तीफ़े की मांग की। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान पर माफी मांगे।

Pulkit Sharma
Published on: 20 Dec 2024 4:28 PM IST
Hardoi News ( Photo- Newstrack )
X

Hardoi News ( Photo- Newstrack )

Hardoi News: लोकसभा में देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। कांग्रेस समाजवादी पार्टी से लेकर अन्य राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर हो गए हैं। सदन में भी लगातार हंगामा जारी है। विपक्ष लगातार अमित शाह के इस्तीफा की मांग कर रहा है। हरदोई में भी कांग्रेस ने मार्च निकालकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफा की मांग की। कांग्रेस कार्यालय से लेकर महात्मा गांधी के तिकुनिया पार्क तक कांग्रेसियों ने मार्च निकाला और इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस नेता आशीष सिंह का कहना है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है।

माफ़ी मांगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

प्रांतीय आवाहन पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मार्च निकालकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफ़े की मांग की। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान पर माफी मांगे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। बाबा साहब के बनाए गए संविधान के बदौलत अमित शाह और नरेंद्र मोदी जैसे लोग सदन में पहुंचने का अवसर पाए हैं जो आज इस संविधान को खत्म करना चाहते हैं मनुस्मृति को लागू करना चाहते हैं। आशीष सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान की सच्ची रक्षक है। राहुल गांधी संविधान रक्षक के सबसे बड़े योद्धा हिंदुस्तान के अंदर हैं।

राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता व पदाधिकारी सच्चाई ईमानदारी और लगन के साथ खड़े हैं।संविधान पर कोई भी संकट आएगा तो लहू की एक-एक बूंद कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता लगा देगा लेकिन मनुस्मृति को कभी लागू नहीं होने देगा। संविधान सर्वोपरि था सर्वोपरि है और सर्वोपरि रहेगा।इसी संविधान की शपथ खाकर नरेंद्र मोदी आए थे और इसी संविधान को चलते नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को सदन से जाना पड़ेगा यह निश्चित हो गया है। आशीष सिंह ने कहा कि अडानी अंबानी को लाभ पहुंचाने के लिए संविधान को खत्म किया जा रहा है।कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा की हम बाबा साहब के मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करेंगे हम इसका संकल्प लेते हैं।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story