×

Hardoi News: हरदोई में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की बड़ी साजिश, दून एक्सप्रेस के इंजन और रेल ट्रैक को हुआ नुकसान

Hardoi News: ट्रेन मैनेजर की दो युवकों को पकड़कर आरपीएफ के किया सुपुर्द। रेल ट्रैक और इंजन को भी पहुँचा नुक़सान।

Pulkit Sharma
Published on: 1 March 2025 1:13 PM IST (Updated on: 1 March 2025 1:43 PM IST)
Hardoi News Today Conspiracy Hatched to Derail Doon Express Train
X

Hardoi News Today Conspiracy Hatched to Derail Doon Express Train

Hardoi News: हरदोई में एक बार फिर अराजकतत्वों ने ट्रेन को पलटाने की बड़ी साजिश रची।हालांकि इस बार अराजकतत्वों को ट्रेन के मैनेजर ने पकड़ लिया और आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया। अराजकतत्वों द्वारा हरदोई स्टेशन के नजदीक योग नगरी ऋषिकेश से चलकर हावड़ा जा रही 13010 दून एक्सप्रेस को अपना निशाना बनाया।अराजकतत्वों द्वारा लोहे के बोल्ट और पत्थर को रेल ट्रैक पर रखकर ट्रेन को पलटाने की बड़ी साजिश रची थी। सुबह जब दून एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के 6:10 मिनट से 1 घंटे 15 मिनट की देरी से 7:25 पर हरदोई की ओर आ रही थी कि तभी शहर के नजदीक पिहानी चुंगी रेलवे क्रॉसिंग पर अराजकतत्वों द्वारा दून एक्सप्रेस को पलटाने के लिए लोहे का बोल्ट और पत्थर रख दिए।

अराजकतत्वों द्वारा रखे गए लोहे के बोल्ट और पत्थर से दून एक्सप्रेस का इंजन टकरा गया जिसके बाद लोको पायलट द्वारा आनन फ़ानन में ट्रेन को जहां की तहा रोक दिया गया और घटना की जानकारी हरदोई रेलवे स्टेशन ट्रेन मैनेजर को दी।घटना की जानकारी होते ही ट्रेन मैनेजर द्वारा तत्परता दिखाते हुए घटना को अंजाम देने वाले दो किशोरों को पकड़ लिया और ट्रेन में बैठा लिया। लोको पायलट द्वारा घटनास्थल पर रेलवे ट्रैक और इंजन का निरीक्षण कर ट्रेन को धीमी गति से हरदोई रेलवे स्टेशन लाया गया जहां ट्रेन मैनेजर द्वारा पकड़े गए दोनों किशोरों को आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया गया।घटना की जानकारी लगते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार भी पहुंचे साथी ही फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अब इस पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच में जुट गई है। एक बार फिर अराजकतत्वों द्वारा ट्रेन को निशाना बनाए जाने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

चार जगह रेल ट्रैक को हुआ नुकसान

मामला शनिवार की सुबह का है जब 7:45 पर कंट्रोल रूम द्वारा रेलवे सुरक्षा बल हरदोई को अवगत कराया गया कि किलोमीटर संख्या 1177/08 पर ट्रेन संख्या 13010 के लोको पायलट ने बताया कि लोहे का टुकड़ा ट्रैक पर रखा हुआ था जो ट्रेन के पहिए से टकरा गया है तथा ट्रेन मैनेजर द्वारा दो युवकों को भी पकड़ लिया है। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल हरदोई द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया जहां डाउन लाइन के साउथ साइड ट्रैक पर 10 से 15 मीटर के अंतराल पर जगह-जगह लाइन पर स्पॉट पाए गए जिसे जांच करते हुए किलोमीटर संख्या 1177/10-12 के बीच में पहुंचे तो उसी जगह लोहे की स्टील बोल्ट का टूटा हुआ छोटा सा टुकड़ा मिला।

इसके बाद मामले की जानकारी एसएससी पीडब्ल्यूवाय हरदोई सफाक खान को दी गई। जानकारी लगते ही एसएससी पी डब्ल्यूवाय हरदोई सफाक खान द्वारा रेल ट्रैक की जाँच करने पर चार स्पॉट पाए गए जहाँ पर रेल अधिकारियों द्वारा स्पॉट पर जोगल प्लेट को बनवाने का काम किया गया।लोहे के बोल्ट से ट्रेन के इंजन के टकराने के बाद हरदोई रेलवे स्टेशन पर 13010 दून एक्सप्रेस के लोको पायलट द्वारा इंजन की गहनता से जांच की गई। इस दौरान 7:31 से लेकर 8:05 तक लगभग 35 मिनट तक ट्रेन हरदोई रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।जांच के बाद ट्रेन को आगे लखनऊ की ओर रवाना किया गया।

क्या कहा रेलवे ने

रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक आरबी सिंह ने बताया कि ट्रेन मैनेजर द्वारा इबादुल्लाह पुत्र अयूब उम्र 15 वर्ष निवासी कनरी थाना बिलग्राम जिला हरदोई वह अनवारुल पुत्र अब्दुल्ला उम्र 16 वर्ष निवासी सहौरा थाना सांडी जिला हरदोई को ट्रेन को डिरेल करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनों किशोरो को देहात कोतवाली पुलिस के सुपुर्द आवश्यक विधिक कार्यवाही के लिए कर दिया गया है।सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया की मामले की जाँच की जा रही है।जाँच में जो भी तथ्य प्रकाश में आयेंगे उसपर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।



Admin 2

Admin 2

Next Story