×

Hardoi News: 45 दिन की मासूम के लिए मसीहा बने हरदोई पुलिस में तैनात मोहम्मद तालिब, खून देकर बचाई जिंदगी

Hardoi Police News: जब यही पुलिस कोई सराहनीय कार्य करती है तो उसकी उतनी ही प्रशंसा भी होनी चाहिए। कहां जाता है कि खाकी के पीछे भी एक इंसान है और इस इंसान में मानवता भी है जिसके चलते वह कभी ऐसा कुछ कर जाते हैं

Pulkit Sharma
Published on: 13 Jan 2025 11:56 AM IST
Hardoi News Today Constable Mohammad Talib Blood Donate New Born
X

Hardoi News Today Constable Mohammad Talib Blood Donate New Born ( Pic- Social- Media)

Hardoi News in Hindi: एक और जहां पुलिस की ज्यादती अत्याचार के मामले तो अखबारों में पढ़े और सुने होंगे लेकिन जब यही पुलिस कोई सराहनीय कार्य करती है तो उसकी उतनी ही प्रशंसा भी होनी चाहिए। कहां जाता है कि खाकी के पीछे भी एक इंसान है और इस इंसान में मानवता भी है जिसके चलते वह कभी ऐसा कुछ कर जाते हैं जिससे जनपद में उसकी जमकर प्रशंसा भी होती है।ऐसे एक मामला हरदोई से निकलकर सामने आया जहां लगातार खाकी वर्दी पर अत्याचार करने के आरोप लग चुके हैं

लेकिन इन सब के बीच एक पुलिसकर्मी ने 45 दिन की मासूम बच्ची की जान बचाने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। जब गरीब दंपति की किसी ने नहीं सुनी तब उनके लिए मसीहा बनकर सामने आए उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात कांस्टेबल मोहम्मद तालिब।पुलिस में मोहम्मद तालिब हरदोई जनपद की जन शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात है।मोहम्मद तालिब ने ना सिर्फ पीड़ित दंपति की गुहार सुनी बल्कि उसके निस्तारण के लिए भी जुट गए।

दंपति के छलके आँसू, पुलिस कर्मी का जताया आभार

हरदोई जनपद के टड़ियावा के बरौली गांव के रहने वाले संदीप और संयोगिता की 45 दिन की मासूम बच्ची गंभीर बीमारी से जूझ रही थी।बच्ची की बीमारी के इलाज और रक्त की आवश्यकता के लिए पीड़ित दंपति दरबदर भटक रहे थे की तभी हरदोई पुलिस में तैनात मोहम्मद तालिब पीड़ित दंपति से टकरा गए। इसके बाद दंपती ने पुलिसकर्मी से समस्याओं को बताया।बिना किसी देरी किए मोहम्मद तालिब अस्पताल पहुंचे और रक्त देकर मासूम को जीवन देने का कार्य किया।रक्त मिलने के बाद मासूम बच्ची के शरीर में शुरू हुई हलचल देख पीड़ित दंपति के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।पीड़ित दंपति ने हरदोई पुलिस में कार्यरत मोहम्मद तालिब की जमकर प्रशंसा की और मोहम्मद तालिब के उज्जवल भविष्य को लेकर दुआएं दी। हरदोई में तैनात मोहम्मद तालिब के इस कार्य की अब जमकर प्रशंसा की जा रही है।विभाग भी अपने साथी की जमकर प्रशंसा कर रहा है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story