TRENDING TAGS :
Hardoi News: गाँवो में विकास ने नाम हुआ बड़ा खेल, जिम्मेदारों ने लाखो रुपये का किया दुरुपयोग
Hardoi Latest News: हरदोई के गांव में कराए जाने वाले विकास कार्य के नाम पर लगातार धन का दुरुपयोग हो रहा है।इस दुरुपयोग को रोकने के लिए जिला प्रशासन और शासन की ओर से ऑडिट भी कराया जाता है।
Hardoi News Today Corruption Case Audit Conducted by District Administration Name of Development in Villages
Hardoi News in Hindi: हरदोई में लगातार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के नाम पर अधिकारी और जनप्रतिनिधि सरकारी धन का बंदर बाट कर रहे हैं। हरदोई में जिला प्रशासन की ओर से कराए जाने वाले विकास कार्य के ऑडिट में बड़े पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रष्टाचार का मामला सामने आ रहा है। हरदोई में पहले भी कई बार ऑडिट में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के नाम पर हुए धन के बंटवारे और दुरुपयोग का मामला सामने आ चुका है। इन मामलों में कोई भी सख्त कार्यवाही न होने से लगातार भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों के हौसले बुलंद हैं।शासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत किए जाते हैं लेकिन धरातल पर महज कुछ ही रुपए के विकास कार्य नजर आते हैं बाकी का विकास कागजों में होकर अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि की जेब में चला जाता है। ऐसा ही कुछ मामला एक बार फिर सामने आया है जहां सोशल ऑडिट में अब तक 31.48 लाख रुपए के दुरुपयोग का मामला प्रकाश में आ चुका है। इस बाबत सोशल ऑडिट कर रहे विभाग ने मनरेगा सेल को इसकी रिपोर्ट भी सौंप दी है साथ ही रिकवरी की भी संस्तुति की है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस भ्रष्टाचार के मामले में शासन या जिला प्रशासन की ओर से कुछ सख्त कार्रवाई जिम्मेदारों पर की जाती है।
जिम्मेदारों से रिकवरी की हुई संस्तुति
हरदोई के गांव में कराए जाने वाले विकास कार्य के नाम पर लगातार धन का दुरुपयोग हो रहा है।इस दुरुपयोग को रोकने के लिए जिला प्रशासन और शासन की ओर से ऑडिट भी कराया जाता है। लेकिन सरकारी धन का दुरुपयोग करने वाले जिम्मेदारों को इसका जरा भी भय नहीं है।लगातार सोशल ऑडिट में भ्रष्टाचार और सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले सामने आ रहे हैं।ऐसे ही एक बार फिर मामला सामने आए जहां सोशल ऑडिट में अब तक 31.48 लाख रुपए का दुरुपयोग हो चुका है। दुरुपयोग करने वाली ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों से वसूली की भी संस्तुति ऑडिट करने वाले विभाग द्वारा कर दी गई है।ग्राम पंचायत में कराएगा विकास कार्य के सोशल ऑडिट का जिम्मा नोडल अधिकारी डीडीओ को सोपा गया था जहां जांच के बाद यह मामला प्रकाश में आया।इसके बाद नोडल अधिकारी डीडीओ ने मनरेगा सेल को अब तक हुई ऑडिट की रिपोर्ट सौंप दी है। वित्तीय चालू वर्ष के 6 माह के कार्य का यह ऑडिट कराया जा रहा है।
इस ऑडिट में अब तक 1263 से लेकर 1293 ग्राम पंचायत का सोशल ऑडिट का कार्य पूरा किया जा चुका है।नोडल अधिकारी डीडीओ द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया कि ग्राम पंचायत में 31 लाख 48 हज़ार 255 रुपये का दुरुपयोग अब तक मिला है। रिपोर्ट में बताया गया कि विकासखंड संडीला में 13,45,509 टोडरपुर में 230,बहंदर में 18,880, भरावन में 84,938, भरखनी में 2,22,060 बिलग्राम में 5,59,491 हरियाँवा में 69,920, हरपालपुर में 74,440 कछौना में 4,370 शाहाबाद में 7,31,710 माधौगंज में 26,220 पिहानी में 15000 कोथावा में 73,800 सांडी में 9,757 व सुरसा में 12,190 का दुरुपयोग ऑडिट में निकलकर सामने आया है।ऑडिट रिपोर्ट मिलने के बाद अब जिम्मेदारों से रिकवरी की संस्तुति की गई है जल्द ही जिला प्रशासन जिम्मेदारों से रिकवरी भी शुरू कर सकता है।