×

Hardoi: नौ इंच की दीवार को चार इंच बनाकर किया भ्रष्टाचार, प्रधान के वित्तीय अधिकार हुए सीज

Hardoi: मामला ब्लाक भरावन की ग्राम पंचायत कटियार का है जहां गांव में नाली निर्माण में 9 इंच की दीवार के स्थान पर चार इंच की दीवार बनाकर भुगतान निकाल लिया गया।

Pulkit Sharma
Published on: 27 Nov 2024 11:57 AM IST
Hardoi News
X

नौ इंच की दीवार को चार इंच बनाकर किया भ्रष्टाचार (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: जिले में जिम्मेदार किसी भी मामले में भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जनपद से लगातार भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे हैं। जमीन से लेकर मिड डे मील और बर्तन खरीद तक भ्रष्टाचार के मामले सामने आ चुके हैं जिम्मेदार निर्माण कार्य और ग्रामीण क्षेत्र के विकास में भी जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। भ्रष्टाचार में जनपद के अधिकारी इतना माहिर हो चुके हैं कि जनप्रतिनिधियों के साथ साथ गांठ कर लाखों का हेर फेर कर देते हैं।

ऐसे ही एक मामला फिर से उजागर हुआ है जहां नाली निर्माण में बनने वाली दीवार में जिम्मेदारों ने खेल कर दिया। इस मामले में ग्राम पंचायत के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार पर जिलाधिकारी ने रोक लगा दी है और पंचायत सचिव के विरोध कार्रवाई की संस्तुति कर दी है। जिलाधिकारी को मिली शिकायत के बाद उनके द्वारा भूमि संरक्षण अधिकारी और शारदा नहर के सहायक अभियंता से मामले की जांच कराई थी जांच रिपोर्ट आने के बाद यह कार्यवाही की गई है।

सड़क निर्माण में भी हुआ गोलमाल

मामला ब्लाक भरावन की ग्राम पंचायत कटियार का है जहां गांव में नाली निर्माण में 9 इंच की दीवार के स्थान पर चार इंच की दीवार बनाकर भुगतान निकाल लिया गया। इस मामले की शिकायत जब जिलाधिकारी मंगला प्रसाद संख्या हुई तो उनके द्वारा इस मामले की जांच कराई गई तो मामला पकड़ में आया जिसके बाद जिलाधिकारी ने ब्लाक भरावन की ग्राम पंचायत कटियार की ग्राम प्रधान प्रेमावती के वित्तीय प्रशासनिक अधिकतर को सीज करते हुए भरावन के बीडीओ को ग्राम पंचायत के कामकाज के लिए तीन सदस्य समिति गठित करने के निर्देश जारी कर दिए साथ ही ग्राम विकास अधिकारी जागेश्वर प्रसाद के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के भी आदेश जारी किए।

ब्लाक भरावन की ग्राम पंचायत कटियार में हुई गड़बड़ी की शिकायत ग्राम पंचायत सदस्य गुड्डू सुमन शिव प्रसाद ने जिलाधिकारी से की थी।जिलाधिकारी की ओर से बनाई गई जांच कमेटी द्वारा अपनी रिपोर्ट में बताया कि राज्य वित्त आयोग और 15वें वित्त आयोग की मद से मस्जिद से तालाब तक पक्की नाली निर्माण में एस्टीमेट में दोनों और प्रस्तावित 9 इंच की दीवार के स्थान पर एक ओर 4 इंच की ही दीवार बनाई गई है। ऐसे ही पंचायत भवन निर्माण टेंडर में भुगतान में भी गड़बड़ी की गई है। मोनू सिंह के घर से विनोद के घर तक करीब 89 मीटर और मस्जिद से खिलावन के घर तक करीब 89 मीटर लंबाई में खड़ंजा की ईट उखड़वा कर प्रदान की ओर घर जाने की पुष्टि हुई है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story