×

Hardoi: रेलवे में समाप्त हुआ कोविड-19, आज से पुराने नंबर से संचालित होंगी पैसेंजर ट्रेन

Hardoi: बालामऊ से चलकर सीतापुर जाने वाली 04353 स्पेशल पैसेंजर 1 जनवरी 2025 से 54321 नंबर के साथ संचालित होगी, सीतापुर से चलकर बालामऊ जाने वाली 04354 स्पेशल पैसेंजर 54322 पैसेंजर के नंबर से संचालित होगी।

Pulkit Sharma
Published on: 1 Jan 2025 2:39 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News

Hardoi News: मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत संचालित होने वाली पैसेंजर ट्रेनों का संचालन 1 जनवरी से उनके पुराने नंबर से संचालित किया जाना शुरू हो गया है हालांकि अभी हरदोई से होकर जाने वाले पैसेंजर ट्रेनें कोहरा और बालामऊ में ट्रैक पर चल रहें कार्यो को लेकर निरस्त चल रही है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत संचालित होने वाली पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल के तौर पर चलाए जा रहा था। स्पेशल पैसेंजर बनकर चल रही ट्रेनों में यात्रियों को अधिक किराया लग रहा था जिसे कुछ माह पूर्व रेल प्रशासन ने समाप्त कर दिया था।

रेल प्रशासन की ओर से जारी हुए निर्देश में ट्रेनों का किराया पुराने पैसेंजर ट्रेनों के किराया के आधार पर कर दिया था जबकि ट्रेनों का नंबर 1 जनवरी से बदल गए है। हरदोई व बालामऊ से होकर जाने वाली पांच पैसेंजर ट्रेन 1 जनवरी 2025 से अपने पुराने नंबर से संचालित की जायेंगी जिसके लिए रेल प्रशासन की ओर से पुराने नंबर पैसेंजर ट्रेनों के जारी कर दिए गए हैं।रेल प्रशासन की और से एक्सप्रेस ट्रेनों को पहले ही उनके पुराने नंबर से संचालित करना शुरू कर दिया गया था।ऐसा माना जा रहा है कि रेलवे में कोविड की समाप्ति हो चुकी है हालाकि अभी वृद्ध रेल यात्रियों को सीनियर सिटीजन में मिलने वाली छूट का इंतज़ार है।

इन पैसेंजर ट्रेनों का बदला नंबर

बालामऊ से चलकर सीतापुर जाने वाली 04353 स्पेशल पैसेंजर 1 जनवरी 2025 से 54321 नंबर के साथ संचालित होगी, सीतापुर से चलकर बालामऊ जाने वाली 04354 स्पेशल पैसेंजर 54322 पैसेंजर के नंबर से संचालित होगी। बालामऊ से चलकर शाहजहांपुर जाने वाली 04305 स्पेशल पैसेंजर 54329 पैसेंजर नंबर से संचालित होगी, शाहजहांपुर से चलकर बालामऊ जाने वाली 04306 स्पेशल पैसेंजर 54330 पैसेंजर के नंबर से संचालित होगी।

लखनऊ से चलकर बालामऊ जाने वाली 04355 स्पेशल पैसेंजर 54331 पैसेंजर के नंबर से संचालित होगी, बालामऊ से चलकर लखनऊ जाने वाली 04356 स्पेशल पैसेंजर 54332 के नंबर से संचालित की जाएगी,बालामऊ से चलकर कानपुर जाने वाली 04341 स्पेशल पैसेंजर 54335 नंबर से संचालित होगी,कानपुर से चलकर बालामऊ जाने वाली 04342 स्पेशल पैसेंजर 54336 नंबर से संचालित की जाएगी।

लखनऊ से चलकर शाहजहांपुर जाने वाली 04319 स्पेशल पैसेंजर 54337 नंबर से संचालित होगी, शाहजहांपुर से चलकर लखनऊ जाने वाली 04320 स्पेशल पैसेंजर 54338 नंबर के साथ संचालित की जाएगी। रेल अधिकारियों ने बताया कि सभी स्पेशल पैसेंजर के नंबर उनके पुराने नंबर से 1 जनवरी 2025 से संचालित होंगे। रेल अधिकारियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि 1 जनवरी से ट्रेनों के टाइम टेबल और नंबर की जांच अवश्य कर ले।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story