×

Hardoi: जनपद में नहीं थम रहा अपराध, प्राइवेट कर्मचारी से बदमाशों ने की लूट

Hardoi: जनपद में अपराधियों बदमाशों को पुलिस का कोई भी भय नहीं रहा है। वहीं हरदोई के पुलिस अधीक्षक से भी जनपद नहीं संभाला जा रहा है।

Pulkit Sharma
Published on: 7 April 2024 2:53 PM IST
hardoi news
X

हरदोई में नहीं थम रहा अपराध (न्यूजट्रैक) 

Hardoi News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ है और क्राइम की राजधानी हरदोई बनती जा रही है। हरदोई में अपराध का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ रहा है। लूट चोरी अपहरण हत्या जैसे संगीन अपराध अब हरदोई में आम हो चले हैं। हरदोई एक समय का बिहार होता जा रहा है। हरदोई में अपराधियों बदमाशों को पुलिस का कोई भी भय नहीं रहा है। वहीं हरदोई के पुलिस अधीक्षक से भी जनपद नहीं संभाला जा रहा है।

हरदोई में आए दिन चोरी की घटनाओं से तो जनपद के लोग भयभीत हैं वहीं अब दिनदहाड़े गली मोहल्ले में हो रही पत्थर बाजी और फायरिंग भी लोगों के मन में अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। इन सबके बीच जनपद में लूट की घटना भी काफी तेजी से बढ़ी है। बदमाशों द्वारा एक निजी कंपनी के कर्मी से उसकी मोटरसाइकिल और रुपए से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। घटना की जानकारी पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है वही जैसे यह बात जनपद में फैली लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है।

तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

हरदोई में अपराधी और चोर बेलगाम हो गए हैं। रोज चोरी की घटनाओं ने जनपद में पुलिसिंग व्यवस्था को बेनकाब कर रखा है। आलम यह है कि पुलिस अब चोरी की घटनाओं को छुपाने भी लगी है। वही लूट की घटनाओं को पुलिस चोरी बता रही है। पुलिस के अधिकारियों का यह बयान सबको हैरान कर रहा है। इन सबके बीच जनपद में एक बार फिर लूट की बड़ी घटना हो गई। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा सवायजपुर कोतवाली के भैनामऊ निवासी विकास मिश्रा पुत्र उमेश मिश्रा जो की एनसीसी शिव का इंटरप्राइजेज कंपनी में काम करता है उसके साथ लोनार कोतवाली क्षेत्र के मत्तीपुर मोड पर लूट की घटना को अंजाम दे दिया गया।

विकास ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह एनसीसी शिविका इंटरप्राइजेज में कर्मी है। मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था इस बीच मत्तीपुर मोड पर बाइक कर बदमाशों से रोककर उसकी बाइक और बाइक बैग छीन लिया। बैग में नगदी और कागजात थे। बदमाश बाइक और बैग लेकर फरार हो गए। विकास ने बताया कि उसकी कंपनी का कार्य मूसेपुर में चल रहा है वह वहीं से आ रहा था। नकटौरा के आगे नहर पटरी पर पहुंचते ही अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया और उस पर झापट पड़े। बदमाशों द्वारा उसका पिट्ठू बैग जिसमें रुपए और कागजात थे। इसी के साथ मोटरसाइकिल भी छीन ली और फरार हो गए। विकास की तहरीर पर लोनार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story