×

एक महीने बाद भी नहीं ठीक हुई सीटी स्कैन मशीन, मरीजों को हो रही असुविधा

Hardoi News: हरदोई मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन मशीन शुरू नहीं हो सकी है। मशीन के शुरू न होने से मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Pulkit Sharma
Published on: 6 July 2024 3:52 PM IST
hardoi news
X

हरदोई मेडिकल कॉलेज में एक महीने बाद भी नहीं ठीक हुई सीटी स्कैन मशीन (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: जिले में एक महीने से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन हरदोई के मेडिकल कॉलेज में पीपीपी मॉडल से लगी सीटी स्कैन मशीन अब तक दुरुस्त नहीं हो सकी है। सीटी स्कैन मशीन के खराब होने से प्रतिदिन 30 से 40 मरीज को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज में ओपीडी जांच करने आने वाले मरीजों को डॉक्टर सीटी स्कैन करने की सलाह देते हैं लेकिन जब मरीज या उसके तीमारदार मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन करने के लिए पहुंच रहे हैं तब उन्हें मशीन के खराब होने की जानकारी मिल रही है जिस बाबत मरीजों व उनके तीमारदारों को बाहर से सीटी स्कैन कराना पड़ रहा है। बाहर पैथोलॉजी में सीटी स्कैन के दाम काफी अधिक है।

ऐसे में मरीजों व तीमारदारों की जेब पर इसका असर देखने को मिल रहा है। हरदोई मेडिकल कॉलेज में लगी सिटी स्कैन मशीन एक जून को दोपहर में खराब हो गई थी। जिसके बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा मशीन को दुरुस्त करने के प्रयास किए गए मशीन की देखभाल का जिम्मा संभाल रही एजेंसी कभी बैटरी खराब होने की बात कहती तो कभी एसी। मेडिकल कॉलेज द्वारा सीटी स्कैन के यूपीएस कि लिए नई बैटरी भी मंगाई गई और सिटी स्कैन मशीन को सुचारू रूप से चालू रखने के लिए एसी भी दुरुस्त कर दिया गया लेकिन फिर भी अब तक हरदोई मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन मशीन शुरू नहीं हो सकी है। मशीन के शुरू न होने से मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

ज़िम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

मेडिकल कॉलेज में लगी सिटी स्कैन मशीन को खराब हुए लगभग 35 दिन बीत चुके हैं। सीटी स्कैन मशीन की देखरेख का जिम्मा एक निजी एजेंसी के पास है। एजेंसी के टेक्नीशियन द्वारा लगातार सीटी स्कैन मशीन में कोई ना कोई समस्या बताई जा रही है जिसके चलते अब तक सीटी स्कैन मशीन दुरुस्त नहीं हो पाई है।

टेक्नीशियन द्वारा सीटी स्कैन के यूपीएस की बैटरी के बाद एसी की समस्या बताई गई थी जिसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा दुरुस्त कड़ा दिया गया लेकिन अब एजेंसी के टेक्निशियनों द्वारा सीटी स्कैन मशीन में अन्य कोई समस्या को लेकर जानकारी दी है। मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉक्टर जेके वर्मा ने बताया कि सीटी स्कैन मशीन को दुरुस्त करने के लिए संबंधित एजेंसी व शासन को कल पत्र लिखे हैं। उम्मीद है जल्द ही सिटी स्कैन मशीन दुरुस्त करा दि जाएगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story