TRENDING TAGS :
Hardoi News: सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक छाए ‘राम’, बाजारों में बढ़ी ‘राम दरबार’ की माँग
Hardoi News: सोशल मीडिया से लेकर बाजार तक में 22 जनवरी को लेकर एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। इस उत्सव में बच्चों से लेकर बड़े तक शामिल हैं।
Hardoi News: 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। पूरे देश में अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्सव का माहौल देखने को मिल रहा है। 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सामूहिक अवकाश घोषित किया गया है। सोशल मीडिया से लेकर बाजार तक में 22 जनवरी को लेकर एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। इस उत्सव में बच्चों से लेकर बड़े तक शामिल हैं। लोग 22 जनवरी के दिन को अपने अलग तरीके से मनाने में लगे हुए हैं। 22 जनवरी को लेकर कहीं आतिशबाजी की तैयारी हैं तो कहीं सुंदरकांड पाठ की। बाजार में भी 22 जनवरी को भगवान राम की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी रौनक देखने को मिल रही है। उपहार की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है।
गिफ्ट की दुकानों पर राम दरबार की माँग बढ़ी
हरदोई के दुकानदारों ने बताया कि बाजार में 22 तारीख को लेकर कई मांग लोगों द्वारा की जा रही हैं। लोग जय श्री राम लिखे झंडे से लेकर राम दरबार तक मांग रहे हैं। उपहार की दुकानों पर लोग राम दरबार को लेने के लिए प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। लोग भगवान राम के दरबार को अपने मंदिर में स्थापित कर 22 जनवरी को पूजा अर्चना करेंगे वही लोग भगवान श्री राम के नाम के झंडे अपने घरों पर लगाने के लिए जमकर खरीद रहे हैं। बाजार में मोमेंटो, लकड़ी से बने राम दरबार, राम मंदिर, भगवान राम के दरबार की मूर्तियां, फोटो की मांग काफी बढ़ गई है।
दुकानदारों ने बताया कि जहां से वह माल मंगाते हैं वहां भी भगवान राम की मूर्तियां नहीं मिल पा रही हैं। मांग ज्यादा है आपूर्ति कम है वहीं कुछ लोग सोने चांदी का भी राम दरबार बनवा रहे हैं। 22 जनवरी को लेकर लोगों की आस्था देखते ही बन रही है। हरदोई के लोगों का कहना है कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन हम एक बार पुनः दिवाली मनाएंगे। इस दिन का प्रत्येक देशवासी को काफी लंबे समय से इंतजार था। इस दिन के लिए हमारे कई कार्य सेवकों ने अपनी जान तक न्योछावर कर दी। इस दिन को एक उत्सव के रूप में मानना है। हम सभी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव जोर-जोर से अपने-अपने घरों में मानना है।