TRENDING TAGS :
Hardoi News: जनपद में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज, फिर भी नालियों में नहीं हो रहा छिड़काव
Hardoi News: हरदोई में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन डॉक्टर द्वारा कराई जा रही जांच में लोगों में डेंगू की शिकायत पाई जा रही है
Hardoi News: हरदोई में बदलते मौसम के साथ लोगों में सर्दी जुखाम बुखार की बीमारी भी बढ़ने लगी हैं। सरकारी अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है। मौसम बदलने के साथ ही बच्चों से लेकर व्यस्क और बुजुर्गों तक सर्दी जुखाम बुखार से ग्रसित हैं। इन सबके बीच हरदोई में डेंगू भी जमकर पांव पसार रहा है। हरदोई में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन डॉक्टर द्वारा कराई जा रही जांच में लोगों में डेंगू की शिकायत पाई जा रही है
जिसकी सबसे बड़ी वजह विभागीय अधिकारियों के लापरवाही को माना जा रहा है। जनपद के सरकारी अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों में डेंगू से संबंधित कई मरीज भर्ती हैं जबकि कई मरीज अपने घर से ही इलाज करा रहे हैं। शहर में स्वच्छता के नाम पर केवल खानापूर्ति जिम्मेदारों द्वारा की जा रही है। दीपावली का त्यौहार बीत गया लेकिन नगर पालिका की ओर से कीटनाशक दवाई का छिड़काव नालियों में नहीं कराया गया। नालियों में व लोगों के घरों मे मच्छरों के पनपने से डेंगू मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी लोगों को अपनी चपेट में ले रही है।
प्रतिदिन दो से तीन लोग आ रहे डेंगू की चपेट में
हरदोई जनपद में प्रतिदिन डेंगू से ग्रसित मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। हरदोई के मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में बनाए गए डेंगू वार्ड में लगातार मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। जनपद में अब तक डेंगू मरीजों की संख्या 89 पहुंच गई है। शहर से लेकर अन्य कस्बों से भी पहुंचे मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है।
आलम यह है की दो-तीन मरीज प्रतिदिन डेंगू से ग्रसित भर्ती किया जा रहे हैं जबकि निजी अस्पतालों के आंकड़े इनमें नहीं शामिल हैं। मेडिकल कॉलेज की पैथोलॉजी में प्रतिदिन 100 से 150 जांच हो रही हैं जिनमें से 2 से 3 मरीज डेंगू से ग्रसित पाये जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जेके वर्मा ने बताया कि डेंगू पर काफी हद तक लगाम लगाई गई है। प्रतिदिन जांच की जा रही है और यदि कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसे तत्काल बेहतर उपचार के लिए वार्ड में भर्ती कराया जाता है।