×

Hardoi News: गांधी मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे उपमुख्यमंत्री केश प्रसाद मोर्या और नरेश अग्रवाल, चर्चाओ का बाजार भी गर्म

Hardoi Latest News: हरदोई से विधायक व प्रदेश में आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन से पहले ही चर्चाओं का बाजार भी गरम हो गया है।

Pulkit Sharma
Published on: 11 Jan 2025 1:48 PM IST
Deputy Chief Minister Kesh Prasad Morya and Naresh Aggarwal Program in Gandhi Maidan in Hardoi
X

Deputy Chief Minister Kesh Prasad Morya and Naresh Aggarwal Program in Gandhi Maidan in Hardoi

Hardoi News in Hindi: हरदोई में आपसे कुछ ही देर बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए पहुंच रहे हैं। उपमुख्यमंत्री शहर के गांधी मैदान में भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यकर्ता सम्मेलन हरदोई से विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल की ओर से आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर भाजपा नेता नरेश अग्रवाल शामिल होंगे। बड़े लंबे समय के बाद हरदोई के लोगों को एक बार फिर नरेश अग्रवाल को सुनने का मौका मिलेगा। जनपद के लोग नरेश अग्रवाल को सुनने के लिए काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा नेता नरेश अग्रवाल के संबोधन से एक बार फिर कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिलेगा।कार्यक्रम को लेकर सड़कों पर पोस्टर लगे नजर आ रहे हैं।

सांसद की फोटो पोस्टर से गायब

हरदोई से विधायक व प्रदेश में आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन से पहले ही चर्चाओं का बाजार भी गरम हो गया है। आबकारी मंत्री के कार्यकर्ता सम्मेलन के पोस्टर में हरदोई से सांसद जयप्रकाश रावत की फोटो न होने से चर्चाएं जोरों पर हैं वहीं जयप्रकाश रावत के स्थान पर मिश्रिख से सांसद अशोक रावत की फोटो लगी हुई है।बाजार में चर्चाएं हैं कि सांसद जयप्रकाश रावत द्वारा कई बार नरेश अग्रवाल और नितिन अग्रवाल को अपने संबोधन में निशाने पर लिया था।उसकी यह प्रतिक्रिया है।अब देखने वाली बात यह होगी कि दो जन प्रतिनिधियों की तकरार में कार्यकर्ता किस ओर करवट लेते हैं।



Admin 2

Admin 2

Next Story