TRENDING TAGS :
Hardoi News: कुंभ के लिए परिवहन निगम की बस भी बुक करा सकेंगे श्रद्धालु, दो सीट मिलेंगी निःशुल्क
Hardoi News Today: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा बस की बुकिंग करने पर श्रद्धालुओं को उनके घर से लेने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है...
Hardoi News in Hindi: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर लगातार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम तैयारी में जुटा हुआ है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम लगातार श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। परिवहन निगम लगातार नई बसों को अपने बेड़े में शामिल कर रहा है जिससे कि ठंड में यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सके साथ ही खस्ताहाल बसों का जीर्णोद्धार भी परिवहन निगम द्वारा कराया जा रहा है। जिससे यात्रियों को बसों में ठंड से निजात मिल सके। परिवहन निगम द्वारा हरदोई डिपो से भी कुंभ को लेकर विशेष तैयारी की है। हरदोई डिपो से भी प्रयागराज के लिए एक सैकड़ा से अधिक बसों का संचालन किया जाना है।परिवहन निगम द्वारा कुंभ में जाने के लिए श्रद्धालुओं को एक नई सौगात दी है। परिवहन निगम ने कुंभ मेले में जाने को लेकर अब श्रद्धालु परिवहन निगम की बस की बुकिंग भी कर सकेंगे।
बुकिंग पर घर से लेगी बस
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा बस की बुकिंग करने पर श्रद्धालुओं को उनके घर से लेने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, साथ ही पूरी क्षमता पर अग्रिम बुकिंग करने पर दो सीट निशुल्क भी देने के निर्देश जारी किए हैं। परिवहन निगम ने 50 सवारी होने पर भी बुकिंग लेने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। ऐसे में अब श्रद्धालु परिवहन निगम की पूरी बस या 50 सीट तक बुक कराकर प्रयागराज जा सकते हैं। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम हरदोई के क्षेत्रीय प्रबंधक एमएल केसरवानी ने बताया कि कुंभ मेले के लिए सहूलियत शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है। श्रद्धालुओं का कोई समूह या जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के लोगों को प्रयागराज कुंभ मेले में लेकर जाना चाहता है तो वह उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस को बुक कर सकता है।