×

Hardoi News: बोर्ड परीक्षा को लेकर डीआईएसओ ने की प्रधानाचार्यों के साथ बैठक, दिये निर्देश

Hardoi News: राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर बनाए गए 138 परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद ने बैठक की।

Pulkit Sharma
Published on: 4 Jan 2024 4:02 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News (Pic:Newstrack)

Hardoi News: बोर्ड परीक्षा को लेकर लगातार शासन व जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है। लोकसभा चुनाव भी नजदीक है। ऐसे में यूपी बोर्ड की परीक्षा लोकसभा चुनाव से पहले ही करा ली जायेंगी। शासन की ओर से बोर्ड परीक्षा की तिथियां भी निर्धारित कर दी गई हैं। बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए लगातार शासन की ओर से अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है।

जनपद स्तर से भी लगातार परीक्षा केंद्र बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है साथ ही परीक्षा केंद्र संचालकों को भी बोर्ड के निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। जनपद में लाखों छात्राएं हाई स्कूल व इंटर बोर्ड की परीक्षाएं देंगी। ऐसे में पेयजल से लेकर शौचालय और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के निर्देश केंद्र संचालकों को दिए जा रहे हैं। जनपद के आईओएस ने बोर्ड परीक्षा को लेकर केंद्र के प्रधानाचार्य के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश केंद्र संचालकों के प्रधानाचार्यों को दिए।

जिला विद्यालय निरीक्षक परीक्षा केंद्रों को लेकर की बैठक

राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर बनाए गए 138 परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद ने बैठक की। डीआईएसओ ने सभी परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। केंद्रों पर 24 घंटे सीसी कैमरा क्रियाशील रहना अनिवार्य है। ऐसे में इसको भी सुनिश्चित किया जाए। स्ट्रांग रूम में डबल लॉक होना आवश्यक है। स्ट्रांग रूम में डबल लॉक के साथ दो लोहे की अलमारियां होना भी सुनिश्चित किया जाए। उत्तर पुस्तिकाओं के लिए डबल लॉक लगी अलमारी की भी व्यवस्था की जाए।

सभी परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार व समस्त परीक्षा केंद्रों में वॉइस रिकॉर्डर युक्त दो सीसीटीवी कैमरे होना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्रों की खिड़कियों में स्टील या लोहे की जाली लगाई जाए। परीक्षा केंद्रों पर छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा एवं डीवीआर का आईपी एड्रेस सील बंद लिफाफे में निर्धारित प्रारूप पर कार्यालय में उपलब्ध तत्काल कराया जाए। आईपी ऐड्रेस के माध्यम से प्रदेश एवं जनपद स्तरीय मॉनिटरिंग सेल से समस्त विद्यालय को जोड़ते हुए उनकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाएगी। बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए समस्त कार्य करना सुनिश्चित किया जाए।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story