TRENDING TAGS :
Hardoi News: कैंची, केतली, एयरकंडीशन पर होगा चुनाव, जारी किए गए चुनाव चिन्ह
Hardoi News: लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है।
Hardoi News: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हरदोई लोकसभा सीट से 12 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि मिश्रिख लोकसभा सीट से नौ प्रत्याशी मैदान में हैं। दोनों सीट पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे के टक्कर मानी जा रही है। इन सब के बीच हरदोई लोकसभा सीट से चार प्रत्याशी निर्दलीय हैं। जिला प्रशासन द्वारा निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। मिश्रिख की बात की जाए तो यहां तीन राजनीतिक दल से प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि कुछ अन्य प्रत्याशी निर्दलीय भी हैं। जिला प्रशासन द्वारा सभी निर्दलीय प्रत्याशियों को उनका चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। हरदोई में 13 मई की सुबह से मतदान शुरू हो जाएगा जो की शाम तक चलेगा। जिला प्रशासन लगातार मतदार प्रतिशत बढ़ाने की अपील लोगों से कर रहा है।
यह चुनाव चिन्ह हुए आवंटित
हरदोई लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी उषा वर्मा जिन का चुनाव निशान साइकिल है, हरदोई लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश रावत हैं जिनका चुनाव निशान कमल है, बहुजन समाजवादी पार्टी से भीमराव अंबेडकर हैं जिनका चुनाव निशान हाथी है। जस्टिस पार्टी से इंद्रपाल पासी हैं जिनका चुनाव निशान केतली है। भारतीय कृषक दल से प्रदीप कुमार हैं जिनका चुनाव निशान गन्ना किसान है। लोक जन संघर्ष पार्टी से ब्रह्मा प्रसाद जिनका चुनाव निशान कैंची है। नारी नर रक्षक पार्टी से मुन्नालाल हैं जिनका चुनाव निशान जूता है। पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से श्याम कुमार हैं इनका चुनाव निशान फलों से युक्त टोकरी है। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अवधेश कुमार हैं जो की हरदोई देहात कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर के रहने वाले हैं इनका चुनाव निशान अलमारी है। दूसरे निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ओम प्रकाश हैं जो की ग्राम व पोस्ट चचरापुर तहसील बिलग्राम जिला हरदोई के रहने वाले हैं इनका चुनाव निशान एयर कंडीशनर है। तीसरी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शिवकुमार हैं यह शहर के मन्नापूर्वा लखनऊ रोड हरदोई के निवासी हैं इनका चुनाव निशान चूड़ियां है।
जनता के बीच पहुंच रहे उम्मीदवार
चौथे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुशील कुमार वर्मा ग्राम बेटा पोस्ट तुर्तिपुर इनका चुनाव निशान बल्ला है। मिश्रिख लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत हैं इनका चुनाव निशान कमल है। मिश्रिख लोकसभा सीट से बी आर अहिरवार बसपा के प्रत्याशी हैं जिनका चुनाव निशान हाथी है। तीसरी प्रत्याशी के रूप में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी संगीता राजवंशी हैं जिनका चुनाव निशान साइकिल है। इसके साथ ललित कुमार जिनका चुनाव निशान बांसुरी है वंदना वर्मा जिनका चुनाव निशान जूता है। सावित्री देवी जिनका चुनाव निशान चक्की है। अवधेश जिनका चुनाव निशान कढ़ाई है। नीलम सिंह जिनका चुनाव निशान कैंची है। रामपाल जिनका चुनाव निशान ऑटो रिक्शा है। हरदोई जनपद में सभी प्रत्याशियों को उनके चुनाव चिन्ह आवंटित हो चुके हैं। सभी प्रत्याशी अब क्षेत्र में लोगों तक अपनी-अपनी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं अब देखना होगा की जनता का मन किधर है।