TRENDING TAGS :
Hardoi News: जिला जज ने तंबाकू गुटका का सेवन न करने की दिलाई शपथ
Hardoi News: अपर जिला जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई भूपेन्द्र प्रताप ने लोगों को तंबाकू न खाने की शपथ दिलाई।
Hardoi News: अपर जिला जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई भूपेन्द्र प्रताप ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई राज कुमार सिंह के सरंक्षण एवं अनुमति से एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ हरदोई के संयोजन से तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय, हरदोई में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
बताए गए तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव
डॉ0 शिवम गुप्ता द्वारा तम्बाकू के सेवन व उसके दुष्प्रभाव के विषय मे जानकारी दी। अपर जिला जज द्वारा शिविर में उपस्थित आमजनमानस को तम्बाकू का सेवन न करने हेतु शपथ दिलाई व तम्बाकू का सेवन करने वाले लोगो को तम्बाकू का सेवन न करने हेतु प्रेरित किया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 सुबोध कुमार, डॉ0 शिवम गुप्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक अभिषेक अवस्थी,पी0एल0वी0 शिवम कश्यप व चिकित्सालय स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
गुटखा सेवन ना करने की दिलाई शपथ
जिला जज राजकुमार सिंह व जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का संयुक्त निरीक्षण किया। उन्होंने बाल बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। तत्पश्चात जिला जज ने सम्प्रेक्षण गृह मे आज 31 मई को राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर बाल सम्प्रेेक्षण गृह मे निवासित किशोरों को तंबाकू गुटका का सेवन न करने की शपथ दिलायी व हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। उन्होंने निर्देश दिये कि बाल बंदियों को गुणवत्ता परक मीनू के अनुसार नास्ता एवं भोजन उपलब्ध करायें और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करायें। निरीक्षण के समय सचिव विधिक प्राधिकरण, जिला सूचना अधिकारी आदि उपस्थित रहे।