×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: जनपदीय बाल विद्यालय क्रीड़ा का हुआ समापन, सीडीओ ने बच्चों को किया पुरस्कृत

Hardoi News: जनपदीय बाल विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कराया गया था। इसके समापन पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने प्रतिभागियों और विजयी टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया

Pulkit Sharma
Published on: 2 Dec 2024 7:49 PM IST
Janapadi Bal School Sports Closed, CDO Awarded Children
X

 जनपदीय बाल विद्यालय क्रीड़ा का हुआ समापन, सीडीओ ने बच्चों को किया पुरस्कृत: Photo- Newstrack

Hardoi News: हरदोई में हो रहे तीन दिवसीय बाल विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के 2000 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं ने अलग-अलग खेलों में प्रतिभाग कर अपने विद्यालय का मान बढ़ाया। जनपदीय बाल विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कराया गया था। इसके समापन पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने प्रतिभागियों और विजयी टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनकी हौसला अफजाई की।

उत्तर प्रदेश में शिक्षा के साथ खेलकूद को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कई बार पढ़ाई के साथ खेलकूद को बढ़ावा देने का जिक्र रह चुके हैं। छात्र छात्राओं ने क्रिकेट, ऊंची कूद, खो-खो समेत अन्य खेलकूद का हरदोई के स्टेडियम में आयोजन हुआ था।

दो हज़ार बच्चो ने लिया था प्रतिभाग

जनपद या बाल विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन पर सीडीओ सौम्य गुरु रानी ने ब्लॉक ओवर आल चैंपियन संडीला को बड़ा कप, ब्लॉक ओवर ऑल रनर सुरसा को छोटा का देकर सम्मानित किया।व्यक्तिगत स्पर्धा चैंपियन में जूनियर बालक सूरज भरावन ने 10 अंक प्राप्त किये,जूनियर बालिका अंशिका पिहानी ने ऊंची कूद में 10 अंक प्राप्त किए, प्राथमिक स्तर बालक मुरसलिम शाहाबाद ने 9 अंक प्राप्त किए, प्राथमिक स्तर बालिका अंशिका शाहाबाद में 13 अंक प्राप्त किए।

मार्च पास्ट की विजेता को बड़ी शील्ड दी गई जबकि मार्च पास्ट के रनर अप को छोटी शील्ड देकर सम्मानित किया गया।इसके साथ ही विशिष्ट सम्मान प्राथमिक विद्यालय सानपाडा के नन्हे मुन्ने बच्चों व प्रशिक्षण देने वाले रमेश की टीम को बड़ी शील्ड देकर सम्मानित करने का कार्य किया गया।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story