TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: हरदोई में जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेले का आयोजन

Hardoi News: आयोजन में सांस्कृतिक लोकनृत्य समूह तथा एकल, लोक गीत समूह तथा एकल जीवन कौशल कविता, कहानी लेखन, चित्रकारी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Pulkit Sharma
Published on: 18 Oct 2024 7:27 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News

Hardoi News: युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग हरदोई के तत्वाधान में आज आयोजित एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमावती वर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती माता तथा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

आयोजन में सांस्कृतिक लोकनृत्य समूह तथा एकल, लोक गीत समूह तथा एकल जीवन कौशल कविता, कहानी लेखन, चित्रकारी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही थीमेटिक विज्ञान मेला में पॉलिटेक्निक हरदोई एवं अन्य विद्यालयों में अध्ययनरत युवा वैज्ञानिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रस्तुत नए मॉडलों की प्रशंसा भी की गई

अध्यक्षा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों युवा वैज्ञानिकों को उत्साह वर्धन करते हुए उनके द्वारा प्रस्तुत नए मॉडलों की प्रशंसा भी गई । कार्यक्रम में लोकगीत समूह में सीएस एकेडमी, लोकगीत एकल में निधि शुक्ला सेंट जेवियर, लोक नृत्य समूह में आर्य कन्या पिहानी, लोकनृत्य एकल में सेंट जेवियर पिहानी से प्रगति सिंह, भाषण में निशा राठौर, कहानी लेखन में अंश अवस्थी, चित्रकारी शिवांक गुप्ता, कहानी लेखन में अंश अवस्थी, कविता में आंशिक तोमर, विज्ञान मेले में राजकीय पॉलिटेक्निक हरदोई की छात्रा श्रद्धा अवस्थी तथा गुनगुन बाजपेई प्रथम रही।

कार्यक्रम का आयोजन शिवराम सिंह जिला युवा कल्याण अधिकारी हरदोई द्वारा किया गया जिसमें, व्यायाम प्रशिक्षक मनोज यादव क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नितिन कुमार (कार्यक्रम प्रभारी), अंबुज शुक्ला, दीपक सिंह, रमाकांत तथा निर्णायक मंडल में महेश कुमार अस्थाना, रणविजय सिंह, राजकुमार सिंह देश दीपक शुक्ला, अनिल श्रीवास्तव, तथा सहयोगी देवेश मिश्रा उपस्थित रहे। मंच का संचालन संजीव गुप्ता द्वारा किया। कार्यक्रम का समापन जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा द्वारा विजेता प्रतिभागियों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर किया गया ।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story