×

Hardoi News: जिलाधिकारी ने नाले का किया निरीक्षण, जिम्मेदारों की लगाई फटकार

Hardoi News: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा की नाले की सफाई और रखरखाव में लापरवाही बरतना अस्वीकार्य है। यह जनता के स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए खतरनाक है। जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल इस समस्या का समाधान निकालना होगा

Pulkit Sharma
Published on: 13 Dec 2024 2:47 PM IST
DM inspected drain reprimanded responsible persons in Nagheta Road hardoi news up ki khabar
X

जिलाधिकारी ने नाले का किया निरीक्षण, जिम्मेदारों की लगाई फटकार (NEWSTRACK)

Hardoi News: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आवास विकास में निर्माणाधीन नाले व नघेटा रोड पर चोक नालो का निरीक्षण किया और वहाँ की स्थिति देखकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने नाले की सफाई और रखरखाव में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की फटकार लगाई।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि नाले में गंदगी और कूड़ा-कचरा जमा हुआ है, जिससे आसपास के इलाके में दुर्गंध और प्रदूषण फैल रहा है। उन्होंने यह भी देखा कि नाले की सफाई के लिए जिम्मेदार कोताही बरत रहे है।

नाले की सफाई और रख-रखाव में लापरवाही बरतना अस्वीकार्य है

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा की नाले की सफाई और रखरखाव में लापरवाही बरतना अस्वीकार्य है। यह जनता के स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए खतरनाक है। जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल इस समस्या का समाधान निकालना होगा।उन्होंने निर्देश दिए कि नाले की सफाई और रखरखाव का कार्य ठीक से किया जाए।कार्य में खामी मिलने पर जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका से लेकर संबंधित ठेकेदार की जमकर फटकार लगाई।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, अगर वे अपनी जिम्मेदारियों का पालन नहीं करते हैं।इस निरीक्षण से यह स्पष्ट होता है कि जिलाधिकारी स्वच्छता और स्वास्थ्य के मुद्दों पर सख्ती से ध्यान दे रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story