TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: आईजीआरएस शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक एवं निष्पक्ष रूप से करें, बोले - जिलाधिकारी

Hardoi News: जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री कार्यालय, आईजीआरएस पोर्टल एवं अन्य माध्यम से प्राप्त समस्त शिकायतों का निस्तारण दोनो पक्षों को बुलाकर गुणवत्ता परक, मानक के अनुसार एवं निष्पक्ष रूप से करे।

Pulkit Sharma
Published on: 20 Jan 2024 11:46 AM IST (Updated on: 20 Jan 2024 2:51 PM IST)
Hardoi News
X

ज़िलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह (Newstrack) 

Hardoi News: ज़िलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में खण्ड विकास अधिकारियों की आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित शिकायतों के सम्बन्ध में सख्त नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री कार्यालय, आईजीआरएस पोर्टल एवं अन्य माध्यम से प्राप्त समस्त शिकायतों का निस्तारण दोनो पक्षों को बुलाकर गुणवत्ता परक, मानक के अनुसार एवं निष्पक्ष रूप से करे। उन्होने कहा शिकायतों का समय से एवं गुणवत्ता परक निस्तारण न करने वाले बीडीओ के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

आवरा पशु को लेकर दिए निर्देश

गांवों में निराश्रित पशुओं द्वारा छुट्टा घूमने एवं फसल बरबाद करने की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिन गांवों में निराश्रित पशु घूम रहे है, बीडीओ उन पशुओं को जिला पंचायत राज एवं पशु विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर पकड़वायें और अगर उनके ब्लाक की ग्राम पंचायत की गौशाला में पशुओं को रखने की जगह नहीं है तो ऐसे पशुओं को दूसरे ब्लाक की गौशालाओं में संरक्षित करायें।

जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिय कि अपने क्षेत्र के निराश्रित पशुओं को एक सप्ताह मे गौशालाओं में संरक्षित कराने के साथ गौशालाओं का निर्माण तेजी से करायें तथा गांव की भूमि विवाद आदि से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण गांव में जाकर प्रधान एवं गणमान्य व्यक्तियों के सामने करायें।आवार मवेशियों को लेकर लगातार किसान यूनियन इन्हें पकड़वाने की माँग करते आ रहे हैं साथ ही शासन की ओर से भी सड़को पर घूमने वाले आवार पशुओं को अस्थाई व स्थाई आश्रय स्थल भेजने के निर्देश ज़िलाधिकारियों को दिये थे। आवारा पशुओं के चलते सड़क दुर्घटनाएँ भी बढ़ी है जिससे कई लोग घायल भी हए। इन्ही सब बातों को लेकर ज़िलाधिकारी ने बैठक कर जिम्मेदारों को निर्देश दिये है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी एवं खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story