TRENDING TAGS :
Hardoi News: त्यौहार से पहले चलेगा अवैध शराब को लेकर अभियान, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश, लगेगा गुंडा एक्ट
Hardoi News: प्रत्येक वर्ष होली व दीपावली पर नकली शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर होता है। नकली शराब व अवैध शराब ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा बिकती है और यह ग्रामीणों की मौत का कारण भी बन जाती है।
Hardoi News: आगामी त्यौहारों को देखते हुए एक ओर जहां अवैध व नकली शराब बनाने वाले लोग सक्रिय हो गए हैं वहीं उनकी धरपकड़ के लिए भी जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रत्येक वर्ष होली व दीपावली पर नकली शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर होता है। नकली शराब व अवैध शराब ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा बिकती है और यह ग्रामीणों की मौत का कारण भी बन जाती है। त्योहार से पहले एक बार फिर हरदोई जिला प्रशासन सक्रिय हुआ और अवैध शराब में संलिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई करने का मन बना लिया है।
जिलाधिकारी की ओर से पुलिस व आबकारी विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जल्द ही अब अवैध शराब बनाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू हो जाएगा। पुलिस और आबकारी विभाग संयुक्त रूप से अभियान चलाकर लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाली कच्ची शराब को लेकर कार्यवाही भी करता आ रहा है। त्यौहार आने पर यह कार्यवाही और तेज कर दी जाती है।
पुलिस व आबकारी विभाग को दिए निर्देश
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अवैध शराब की रोकथाम के लिए सदर तहसील में एसडीएम, तहसीलदार सदर, आबकारी निरीक्षक व पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध शराब की रोकथाम में संयुक्त जिन माफियाओं एवं तस्करों की सूची उपलब्ध कराई गई है उनके विरुद्ध गैंगस्टर एवं गुंडा एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा संदिग्ध वाहनों की गहनता से चेकिंग की जाए।
जिला अधिकारी की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि ढाबों जंगल क्षेत्र निर्जन स्थान पर स्थापित शराब की दुकानों तथा अवैध शराब के संदर्भ अड्डों पर लगातार छापेमारी की जाए। त्योहार को देखते हुए विशेष सतर्कता बढ़ाने तथा जनपद के कबाड़ियों की दुकानों पर भी निगरानी बनाए रखें के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने जनपद के लोगो से कहा की अवैध शराब के सेवन न करने एवं अवैध शराब के अड्डों की सूचना देने के संबंध में जागरूक बने।