×

Hardoi News: बुजुर्ग की समस्या सुन डीएम ने तत्काल कराया निस्तारण, लापरवाह लेखपाल समेत दो को किया निलंबित, एसडीएम समेत तीन अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि

Hardoi News Today: इतना ही नहीं जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बुजुर्ग शिवकरण द्विवेदी को सरकारी वाहन से घर भी भेजवाया और कहा कि अब दोबारा उन्हें कभी भी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

Pulkit Sharma
Published on: 20 March 2025 3:39 PM IST
Hardoi News Today DM Suspended Two People Including a Careless Accountant Over the Problem of An Elderly Person
X

Hardoi News Today DM Suspended Two People Including a Careless Accountant Over the Problem of An Elderly Person 

Hardoi News: हरदोई में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बुजुर्ग शिवकरण द्विवेदी की समस्या को सुना और उसका तत्काल निस्तारण कराया तो बुजुर्ग ने जिला अधिकारी को दुआएं दी और कहा कि आज उनका आना सफल हो गया।दरअसल प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता के चलते 94 वर्षीय बुजुर्ग शिवकरण द्विवेदी अपने खेत को दबंगों से कब्जा मुक्त कराने के लिए जिला अधिकारी की चौखट पर पहुंच गए। जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जैसे ही बुजुर्ग शिवकरण द्विवेदी की समस्या को सुना तो उनका गुस्सा जिम्मेदारों पर बढ़ गया।जिलाधिकारी अपनी कुर्सी से खड़े होकर बुजुर्ग शिवकरण द्विवेदी के पास पहुंचे और उनकी समस्या को गंभीरता से सुना और उसके निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दे दिए। इतना ही नहीं जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बुजुर्ग शिवकरण द्विवेदी को सरकारी वाहन से घर भी भेजवाया और कहा कि अब दोबारा उन्हें कभी भी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

2023 में अधिकारियों से की थी शिकायत

अधिकारी के पास शिकायत लेकर पहुंचे शिवकरण द्विवेदी ने जिला अधिकारी को बताया कि 31 दिसंबर 2023 को उनके द्वारा मामले की शिकायत की गई थी लेकिन लेखपाल ने कोई भी कार्यवाही नहीं की।जिलाधिकारी ने बुजुर्ग की बात सुनी और अभिलेखों को देखा तो तत्काल एसडीएम बिलग्राम से वर्चुअल संपर्क साध लिया और बिलग्राम एसडीएम को तत्काल मौके पर पहुंच कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए। जिला अधिकारी ने बुजुर्ग की बात सुनकर कार्य में लापरवाही बरतने वाले लेखपाल और कानून को निलंबित कर दिया जबकि नायब तहसीलदार तहसीलदार और उप जिलाधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश जारी कर दिए।जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बुजुर्ग शिवकरण द्विवेदी के खेत की मेड़बंदी कराने और पत्थर लगाकर सीमा चिन्हित चिह्नित कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बुजुर्ग शिवकरण द्विवेदी को आश्वस्त किया कि अब दोबारा कार्यालय नहीं आना होगा। प्रशासन की टीम आपके घर पर आकर समस्या का निस्तारण करेगी।जिलाधिकारी की इस पहल की जनपद में जमकर प्रशंसा हो रही है। जनपद के लोगों का कहना है कि प्रत्येक जनपद में अगर जिलाधिकारी इस प्रकार लोगों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण करने लगे तो कभी भी किसी को भी कोई समस्या नहीं होगी और सरकारी कर्मचारी भी कार्य करेंगे।

Admin 2

Admin 2

Next Story