TRENDING TAGS :
DRM ने किया हरदोई स्टेशन का निरीक्षण, रेल कर्मियों की समस्याओं को लेकर दिखे चिंतित
Hardoi: डीआरएम राजकुमार सिंह ने रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं को लेकर भी निरीक्षण किया। डीआरएम द्वारा यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने व समस्या को दूर करने के निर्देश स्थानीय रेल अधिकारियों को दिए।
Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन का मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद द्वारा निरीक्षण किया गया। डीआरएम मुरादाबाद के निरीक्षण को लेकर अधिकारी तैयारियों जुटे हुए थे। डीआरएम मुरादाबाद गुरूवार को हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचे और निर्माण कार्यों का जायजा लिया। डीआरएम राजकुमार सिंह ने हरदोई रेलवे स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कार्य का जायजा लिया। प्लेटफार्म नंबर 3 पर चल रहे निर्माण कार्य का रेल अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। साथ ही खामियां मिलने पर रेल अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
बताया जा रहा है कि डीआरएम राजकुमार सिंह का हरदोई व बालामऊ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण के साथ-साथ मुरादाबाद से लेकर रोज़ा तक 110 किलोमीटर प्रति घंटे का स्पीड ट्रायल किया तथा रोजा से काकोरी तक 130 किलोमीटर प्रति घंटे का स्पीड ट्रायल भी है। इस दौरान डीआरएम मुरादाबाद इस ट्रैक पर स्पीड ट्रायल लेंगे साथ ही ट्रैक को और कैसे बेहतर बनाया जा सकता है। इसको लेकर अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करेंगे। अब तक रोज़ा से मुरादाबाद के बीच ट्रैक की अधिकतम गति 110 है जिसको बढ़ाने को लेकर यह निरीक्षण माना जा रहा है। हरदोई रेलवे स्टेशन पर चल रहे प्लेटफॉर्म के साथ एस्केलेटर, लिफ्ट को लेकर हो रहे कार्यों का जायजा लिया।
GRP थाना अध्यक्ष ने डीआरएम को बताई समस्या
डीआरएम राजकुमार सिंह ने हरदोई रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं को लेकर भी निरीक्षण किया। डीआरएम द्वारा यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने व समस्या को दूर करने के निर्देश स्थानीय रेल अधिकारियों को दिए। डीआरएम राजकुमार सिंह ने हरदोई रेलवे स्टेशन पर लगभग आधा घंटा तक निरीक्षण किया। डीआरएम राजकुमार सिंह भीषण गर्मियों में रेल कर्मचारियों की समस्या को लेकर भी चिंतित नज़र आये। डीआरएम इसके बाद आगे बालामऊ की ओर अपनी स्पेशल ट्रेन रवाना हो गए।
डीआरएम के निरीक्षण के दौरान राजकीय रेलवे पुलिस के थाना अध्यक्ष वरुण शर्मा ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे नए जीआरपी रेलवे स्टेशन के निर्माण को लेकर समस्या से अवगत कराया। जीआरपी थाना अध्यक्ष वरुण शर्मा ने डीआरएम राजकुमार सिंह को अवगत कराते हुए कहा कि नए थाने में मैस की कोई भी व्यवस्था नहीं है। ऐसे में थाने में तैनात सिपहिया दरोगाओं को खाने पीने की काफी समस्या होगी साथ ही पुराने थाने में बैरक काफी बड़ा था जबकि नए थाने में बैरक काफी छोटे हैं।ऐसे में थाने पर रहने वाले सिपाहियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा। राजकीय रेलवे पुलिस के थाना अध्यक्ष की समस्या पर डीआरएम ने निस्तारण का आश्वासन दिया है।
क्या बोले डीआरएम
डीआरएम राजकुमार सिंह ने कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य सख्त गर्मी में जो हमारे रेलकर्मी काम कर रहे हैं उनसे मिलना उनकी परेशानियों को समझना और कैसे बेहतर तरीके से कार्य कर सकते हैं उसको लेकर था, साथ ही हरदोई स्टेशन डेवलपमेंट का जो कार्य चल रहा है उसको लेकर भी देखने का एक उद्देश्य था। डीआरएम राजकुमार सिंह ने कहा कि इस तरह का मौसम कोई खामी निकालने का है नहीं क्योंकि इस समय का क्लाइमेट काफी डिफिकल्ट क्लाइमेट है जिसमें सभी लोग बड़ी मेहनत से अपना काम कर रहे हैं।
हरदोई रेलवे स्टेशन के पीआरएस काउंटर के ठप होने पर डीआरएम राजकुमार सिंह ने कहा कि उसको दिखाया जा रहा है। पावर की व्यवस्था की जाएगी जिससे इस तरह की समस्या कम से कम हो। हम लोग कोशिश करेंगे कि यात्रियों को किसी भी तरह की कोई भी असुविधा न हो। कुछ दिन पूर्व स्टेशन परिसर में बनी पानी की टंकी से तीन युवकों के गिरने के मामले पर डीआरएम ने कहा कि उनको इस मामले की जानकारी पूरी तरह से नहीं है। यह टंकी यहां वर्षों से है यहां पर कई वर्षों से लोग काम कर रहें हैं उसको मेंटेन करते हैं आए हैं। डीआरएम ने कहा कि इस मामले में रेलवे की ओर से खामी नजर नहीं आती है।