TRENDING TAGS :
Hardoi News: हरदोई में खुली शिक्षा अभियान की पोल, स्कूली बच्चों से मज़दूरी कराने का वीडियो वायरल
Hardoi News: जिले में सर्व शिक्षा अभियान, पढ़ेगा इंडिया तभी बढ़ेगा इंडिया जैसे तमाम अभियान धराशाही नजर आ रहे हैं। यहां सोशल मीडिया पर बच्चों से मज़दूरी कराने का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
Hardoi News: जनपद में सर्व शिक्षा अभियान, पढ़ेगा इंडिया तभी बढ़ेगा इंडिया जैसे तमाम अभियान धराशाही नजर आ रहे हैं। यहां सोशल मीडिया पर बच्चों से मज़दूरी कराने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। हरदोई में एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कंपोजिट विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य का काम बच्चों से कराया जा रहा है। जिस उम्र व समय पर बच्चों के हाथ में कॉपी, किताबें, पेन, पेंसिल होनी चाहिए थी। उस समय पर बच्चों से स्कूल में मजदूरी कराई जा रही थी।
सोशल मीडिया पर बच्चों से मजदूरी कराये जाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बच्चों को मजदूरी करते साफ देखा जा सकता है। ऐसे में जनपद में सरकार द्वारा शिक्षा को लेकर चलाए जा रहे तमाम अभियान की हकीकत समझी जा सकती है। जिलाधिकारी से लेकर शासन से प्राप्त निर्देशों पर अभियान चलता है मगर इस अभियान की हकीकत इस तरह के वायरल वीडियो से साफ समझी जा सकती है। हालाँकि यह भी कोई नया मामला नहीं है इससे पहले बच्चों से स्कूल में बनने वाले भोजन में उपयोग किए जाने वाले भरे गैस सिलेंडर को उठाकर ले जाने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।
कम्पोजिट विद्यालय का है वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर बच्चों से मजदूरी कराये जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो हरदोई जनपद के सुरसा ब्लॉक में पड़ने वाले कंपोजिट विद्यालय का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में बच्चे फावड़ा चलाते, मौरंग छानते व निर्माण में प्रयोग होने वाले मौरंग, सीमेंट, बालू के मिश्रण को बनाते हुए नजर आ रहे हैं। बच्चे यह सब स्कूल की ड्रेस में करते हुए नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि स्कूल में टी गार्डन के निर्माण का कार्य चल रहा है ऐसे में बच्चों से स्कूल में मजदूरी कराई जा रही है। बच्चों के मजदूरी करते किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो के बारे में होने के बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि पूरे घटनाक्रम की जांच खंड शिक्षा अधिकारी सीमा गौतम को दी गई है। जांच के बाद इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।