×

Hardoi News: परिषदीय विद्यालयों में अब तक नहीं पहुँची बिजली, विद्युत विभाग की उदासीनता भी आई सामने

Hardoi News: जनपद में 3446 परसदीय विद्यालय संचालित होते हैं।सभी विद्यालयों के लिए शासन स्तर से मानक निर्धारित है। सभी विद्यालय को 19 बिंदुओं के मानक को पूरा करना होता है।

Pulkit Sharma
Published on: 3 Feb 2024 4:29 PM IST
hardoi news
X

परिषदीय विद्यालयों में अब तक नहीं पहुँची बिजली (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: शासन द्वारा लगातार परिषदीय विद्यालयों को सहूलिया प्रदान करने के लिए कार्य किया जा रहा है। जनपद के परिषदीय स्कूल में सुविधाओं का काफी अभाव है। ऐसे में सरकार की तमाम योजनाएं इन भावों के आगे फेल होते हुए नजर आ रही हैं। सरकार की ओर से बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए स्मार्ट क्लासेस को बनवाया था जिससे कि बच्चे शिक्षा में दो कदम आगे बढ़ सके लेकिन जनपद में आज भी कई विद्यालय में स्मार्ट क्लास तो बने लेकिन शुरू नहीं हो सके।

स्मार्ट क्लास शुरू न होने का कारण विद्युत व्यवस्था विद्यालयों में ना होना है जनपद के कई परिषदीय विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन की नहीं है। ऐसे में इन विद्यालय में स्मार्ट क्लास चलना असंभव है। परिषदीय विद्यालय में विद्युत आपूर्ति न होने से स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं तकनीकी शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं। इसी के साथ स्मार्ट क्लास में पढ़ने के सपने बच्चों के अधर में लटके हुए हैं।

जिम्मेदारों को धनराशि का इंतज़ार

हरदोई जनपद में 3446 परसदीय विद्यालय संचालित होते हैं। सभी विद्यालयों के लिए शासन स्तर से मानक निर्धारित है। सभी विद्यालय को 19 बिंदुओं के मानक को पूरा करना होता है। इन मानकों में स्कूल में विद्युत व्यवस्था भी शामिल है। जनपद में 262 स्कूल ऐसे हैं जो इन मानवों पर खरा नहीं उतर रहे हैं। 262 स्कूलों में विद्युत की कोई व्यवस्था नहीं है। विद्यालय द्वारा आवेदन किए गए हैं लेकिन उनकी पत्रावली विभागों के बीच दौड़ लगा रही है। विभागीय उदासीनता के चलते अब तक स्कूलों को विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाई है जिसका खामियाजा स्कूल में पढ़ने आने वाले छात्र छात्राओं को उठना पड़ रहा है।

आंकड़ों के अनुसार बिजली कनेक्शन के लिए बिजली विभाग के पोर्टल पर आवेदन किए गए हैं बिजली विभाग की ओर से 251 विद्यालय को विद्युत आपूर्ति पहुंचाने के लिए आकलन भेजा गया है जिसमें से 14 विद्यालय के लिए कनेक्शन की धनराशि 10000 से कम है यह विद्यालय के कंपोजिट ग्रांड से जमा की जानी है। जबकि 233 विद्यालय के कनेक्शन के लिए धनराशि परियोजना से आनी है। जबकि 11 विद्यालय को अभी तक बिजली महकमा आकलन ही नहीं उपलब्ध करा पाया है। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यालय में बिजली कनेक्शन करने की प्रक्रिया चल रही है। धनराशि प्राप्त होते ही इसको पूर्ण कर लिया जाएगा।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story