TRENDING TAGS :
Hardoi News: 6 दिन इस फ़ीडर से जुड़े मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित, यह होगा कार्य
Hardoi News: शहर वासियों को 6 दिन तक विद्युत कटौती का सामना करना पड़ेगा। शहर में विद्युत विभाग द्वारा कराए जाने वाले कार्य को लेकर लोगों को समस्या का सामना करना पड़ेगा।
Hardoi News: शहर के लोगों की मुसीबतें बढ़ने वाली है। शहर वासियों को 6 दिन तक विद्युत कटौती का सामना करना पड़ेगा। शहर में विद्युत विभाग द्वारा कराए जाने वाले कार्य को लेकर लोगों को समस्या का सामना करना पड़ेगा। विद्युत विभाग समय-समय पर ट्रांसफार्मर समेत अन्य विद्युत उपकरणों की देखभाल व मरमत के लिए विद्युत कटौती करके इसको दुरुस्त करने व बदलने का कार्य करता हैं। हालांकि विद्युत कटौती से आम जनजीवन पर इसका काफी असर देखने को मिलता है।
ग्रामीण क्षेत्र से लोग शहर में खरीदारी करने के लिए आते हैं। ऐसे में विद्युत न होने से काफी समस्या होती है। सबसे ज्यादा समस्या इलेक्ट्रॉनिक के दुकानदारों को उठानी पड़ती है। ज्यादा देर तक विद्युत आपूर्ति न बहाल होने से दुकानों में लगे इनवर्टर भी समाप्त हो जाते हैं। ऐसे में जब कोई ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर पहुंचता है तो दुकानदार ग्राहक को इलेक्ट्रॉनिक सामान विद्युत आपूर्ति न होने के चलते दिख नहीं पता है। ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं विद्युत आपूर्ति न होने से घरेलू जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो जाता है। विद्युत आपूर्ति न होने पर दैनिक क्रियाएं प्रभावित होती हैं।
बदले जाएँगे जर्जर तार
हरदोई में विद्युत पोल से लेकर विद्युत तारों, ट्रांसफार्मर, उपकेंद्र की देखभाल के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। अभियान से पूर्व विद्युत विभाग लोगों को विद्युत कटौती को लेकर अवगत कर देता है। हरदोई शहर में विद्युत लाइनों के जर्जर तार व पोल बदले जाने का काम शुरू हो गया है।
इसको देखते हुए एसडीओ केपी सिंह ने बताया कि बेलाताली केंद्र के आवास विकास फीडर, महोलिया शिवपार उपकेंद्र के महोलिया फीडर, महोलिया शिवपार के गौशाला फीडर व सांडी रोड उपकेंद्र के पांच नंबर फीडर क्षेत्र में रिवैम्प योजना के तहत जर्जर तार व खंबों को बदलने का काम 23 दिसंबर से शुरू कर दिया गया है। यह कार्य 29 दिसंबर तक चलेगा।
इस दौरान संबंधित उपकेंद्रों से कार्य कराए जाने वाले फीडर से जुड़े मोहल्ले में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। एसडीओ केपी सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं को होने वाली समस्या पर उन्हें खेद है। विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत मिल सके इसके लिए लगातार विद्युत विभाग कार्य करा रहा है।