TRENDING TAGS :
Hardoi News: युवाओं को रोज़गार के अवसर, नये साल में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने 105 परिचालकों की निकाली भर्ती
Hardoi UPSRTC News: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने परिचालक के 105 पदों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती निकाली है इनके लिए अलग-अलग वर्गों के अनुसार पदों को आरक्षित किया गया है।
Hardoi News: नए साल पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम लगातार रोजगार के अवसर युवाओं को प्राप्त करा रहा है। एक बार फिर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने आउटसोर्स के माध्यम से परिचालक की भर्ती निकाली है। इससे पहले भी परिवहन निगम कई बार बस परिचालक कि वह सह परिचालक की भर्ती आउटसोर्सिंग माध्यम से निकाल चुका है। इनमें जनपद के सैकड़ो युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। एक बार फिर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने परिचालक के 105 पदों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती निकाली है इनके लिए अलग-अलग वर्गों के अनुसार पदों को आरक्षित किया गया है।
सेवायोजन पोर्टल पर जाकर होगा आवेदन,इन बातों का रखें ख्याल
हरदोई परिक्षेत्र के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से 105 परिचालकों की भर्ती होनी है इनमें सामान्य वर्ग के लिए 48 ईडब्ल्यूएस के लिए पांच अनुसूचित जाति के लिए 22 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 28 अनुसूचित जनजाति के लिए 02 पद स्वीकृत किए गए हैं।उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में परिचालक के पद पर काम करने के इच्छुक युवक सेवायोजन पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। परिचालक पद पर आवेदन करने के इच्छुक युवक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियम अनुसार शासनादेश अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हो या आवेदन फॉर्म भरते समय अभ्यर्थी के पास राज्य केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से निर्गत ट्रिपल सी का प्रमाण पत्र होना चाहिए। जल्द ही आउटसोर्सिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम परिचालकों के पद पर अभ्यर्थियों का चयन करेगा।