×

Hardoi News: पाली हत्याकांड में फ़रार आरोपी का एनकाउण्टर, पुलिस को थी तलाश

Hardoi News: पुलिस ने आरोपी किशोर के कब्जे से 03 अवैध शस्त्र, जिंदा, खोखा कारतूस व 01 मोटरसाइकिल बरामद किया है।

Pulkit Sharma
Published on: 31 May 2024 11:12 PM IST (Updated on: 1 Jun 2024 3:30 PM IST)
Hardoi News
X

Hardoi News (Pic: Newstrack)

Hardoi News: जनपद हरदोई में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शाहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना पाली पुलिस, एसओजी व स्वाट व सर्विलांस टीम द्वारा 01 हत्यारोपी पुलिस को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया व उसके 04 अन्य बालअपचारी साथियों को पुलिस संरक्षण में लिया गया।

घायल को अस्पताल में किया गया भर्ती

पुलिस ने आरोपी किशोर के कब्जे से 03 अवैध शस्त्र, जिंदा, खोखा कारतूस व 01 मोटरसाइकिल बरामद किया है। थाना पाली क्षेत्रातर्गंत कस्बा पाली के मोहल्ला बिरहाना में युवराज उर्फ युवी पुत्र संजय सिंह चौहान उम्र करीब 18 वर्ष निवासी इस्माइलपुर थाना पाली जनपद हरदोई का अदनान, जुबैर व जुनैद के साथ 04-05 दिन पूर्व विवाद हुआ था। 30 मई को समय करीब शाम 6.10 बजे युवराज अपने साथी ओमवीर सिंह व प्रांजले दीक्षित के साथ कस्बा पाली में स्थित निर्माणाधीन पुलिस चौकी की तरफ जाते समय रास्ते में जुनैद, अदनान व ज़ुबैर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसमें जुबैर ने युवराज को गोली मारकर घायल कर दिया गया। जिसे उपचार हेतु सीएचसी सवायजपुर ले जाया गया जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला चिकित्सालय हरदोई रेफर किया गया था। जहां उपचार के दौरान घायल युवराज उपरोक्त की मृत्यु हो गयी। स्थानीय पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर अदनान, जुबैर व जुनैद के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पुलिस टीम कर रही थी तलाश

पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा हत्या की इस घटना का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीमों को गठित कर लगाया गया।थाना पाली पुलिस, एसओजी व स्वाट व सर्विलांस टीम थाना क्षेत्र में मामूर थी। इसी क्रम में आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हत्या करने वाले अभियुक्तगण अपने साथियो के साथ कहीं जाने की फिराक में भरखनी रोड पर सान्डी खेडा गांव के पहले रोड के किनारे बन्द पडे भट्टे में छिपे बैठे है। इस सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर बन्द पडे भट्टे को चारों तरफ से घेरा गया जिसपर अभियुक्तों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया।

पुलिस मुठभेड़ में आरोपी घायल

पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें एक बदमाश कामरान पुत्र शब्बुल हसन निवासी मो० मलिकाना कस्वा व थाना पाली जनपद हरदोई घायल हुआ (घटना में संलिप्त एक बालअपचारी द्वारा हत्याभियुक्त जुबैर (बालअपचारी) को तमंचा उपलब्ध कराया था) तथा अन्य 04 बालअपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया जिनके कब्जे से 03 अदद तमंचे 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 01 मोटरसाइकिल बरामद हुई तथा पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरक्षी जयपाल व आरक्षी विनय कुमार भी घायल हो गये। घायल बदमाश व दोनों घायल पुलिस कर्मी को उपचार हेतु सी०एच०सी० सवायजपुर भिजवाया गया। घायल अभियुक्त कामरान पुत्र सब्बुल हसन नि० मो० मलिकाना कस्बा व थाना पाली जनपद हरदोई के विरुद्ध (पुलिस मुठभेड) पंजीकृत किया गया एवं मु0अ0सं0 238/24 धारा 302/323/504/506 में धारा 34/109/120बी भादवि0 की बढोत्तरी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।




Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story