TRENDING TAGS :
Hardoi: शराब माफिया सावधान, होली पर आबकारी विभाग चलाएगा विशेष अभियान
Hardoi: होली का त्यौहार नजदीक आते ही एक ओर जहां खाद्य पदार्थों में मिलावट शुरू हो जाती है वहीं बड़े मुनाफे की चाहत में शराब माफिया भी सक्रिय हो जाते हैं।
Hardoi News: होली का त्यौहार नजदीक आते ही एक ओर जहां खाद्य पदार्थों में मिलावट शुरू हो जाती है वहीं बड़े मुनाफे की चाहत में शराब माफिया भी सक्रिय हो जाते हैं। शराब माफिया होली पर शराब में मिलावट का खेल शुरू कर देते हैं। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में कच्ची शराब को बनाने का गोरख धंधा भी तेजी पकड़ लेता है। उत्तर प्रदेश में कच्ची शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। हर साल कच्ची शराब से उत्तर प्रदेश में मौत हो रही है। ऐसे में होली पर कच्ची शराब से लोगों की सेहत को बचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि होली पर प्रदेश में विशेष परिवर्तन अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 15 दिन तक चलेगा जिसमें कच्ची शराब और मिलावटी शराब बनाने वालों पर नकेल कसी जाएगी। आबकारी विभाग समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर कच्ची शराब बनाने वालों की धर पकड़ भी करता है लेकिन फिर भी उत्तर प्रदेश में कच्ची शराब बनाने का कार्य बदस्तूर बड़े पैमाने पर जारी है।
जनपद में यहाँ बनती है कच्ची शराब
उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के गृह जनपद में ही बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाने का कार्य हो रहा है।हरदोई जनपद के देहात कोतवाली के ओमपुरी व ओम नगर समेत कई ऐसे गांव है जहां बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाई जाती है। हरदोई में कई बार इन गांव में आबकारी विभाग की टीम द्वारा छापेमारी कर कच्ची शराब को जप्त किया गया है वही लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है लेकिन फिर भी इन गांव में शराब बनाने का कार्य जारी है।
होली पर कच्ची शराब की मांग अधिक होती है ऐसे में होली नजदीक आते ही इन गांवों के लोग भी बड़े पैमाने पर कच्ची शराब का कारोबार करने लगते हैं। इन लोगो को पुलिस का भी कोई भय नहीं होता है। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि होली पर विशेष परिवर्तन अभियान विभाग चलाने जा रहा है। इस बाबत उनके द्वारा कमिश्नर और प्रमुख सचिव को निर्देशित किया जा चुका है। 15 दिन के विशेष परिवर्तन अभियान में कच्ची शराब बनाने वालों कड़ी कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी। त्योहार को लेकर विभाग पूरी तरह से सतर्क है हर बिंदु पर विशेष जांच की जा रही है।