TRENDING TAGS :
Hardoi News: आबकारी मंत्री ने दुर्घटना में प्रभावित परिवारों को सौंपा सहायता राशि, सवारी गाड़ियों में ओवरलोडिंग पर कार्रवाई के दिए निर्देश
Hardoi News: हरदोई में 6 नवंबर को हादसे पर आज आबकारी मंत्री ने दुर्घटना में प्रभावित परिवारों को सहायता राशि सौंपी है।
Hardoi News: 6 नवम्बर को बिलग्राम से माधोगंज के मध्य रोशनपुर गाँव के पास हुई दुर्घटना में मृतकों के परिवारों के परिजनों को आज उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल, सांसद मिश्रिख अशोक रावत व विधायक बिलग्राम-मल्लावां आशीष सिंह आशू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 2 लाख व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से 2 लाख अर्थात कुल 4 लाख की सहायता का चेक सौंपा। दो मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 1-1 लाख की सहायता राशि दी गयी। इस अवसर पर माहौल काफ़ी भावुक हो गया।
आबकारी मंत्री ने क्या कहा
आबकारी मंत्री ने घायलों को प्रधानमंत्री की ओर से 50 हजार व मुख्यमंत्री की ओर से 50 हजार अर्थात कुल 1 लाख रूपये की सहायता राशि का चेक सौंपा गया। आबकारी मंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में शासन व प्रशासन पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ है। पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि सवारी गाड़ियों में ओवरलोडिंग के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये। सांसद ने कहा कि वह मार्ग के चौड़ीकरण के लिए प्रयास करेंगे ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके। विधायक बिलग्राम-मल्लावां ने कहा कि शासन व प्रशासन पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों का आभार जताया और कहा कि जनपद में ओवरलोडिंग के मामले कार्रवाई की जा रही है। लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। सभागार में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, उप जिलाधिकारी बिलग्राम राकेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व क्षेत्र के अन्य माननीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बता दें कि 6 नवंबवर को हरदोई में हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। दरअसल यह हादसा इसीलिए हुआ था क्योंकि चार सवारियों की जगह वाली गाड़ी ने 14 सवारियों को भर लिया था। जिसके चलते भीषण हादसा हो गया था।