×

Hardoi News: पिता ने जहां से की शिक्षा प्राप्त उस विद्यालय के जीर्णोद्धार के लिए आबकारी मंत्री ने जारी कर दी निधि

Hardoi News: छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हरदोई सदर से विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने अपनी निधि से राजकीय इंटर कॉलेज को सवारने के निर्देश दे दिए हैं।

Pulkit Sharma
Published on: 3 March 2024 5:06 PM IST
Excise Minister released funds for the renovation of the school where his father received his education.
X

 आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल: Photo- Newstrack

Hardoi News: हरदोई में अब राजकीय इंटर कॉलेज के दिन जल्द ही बहुरने वाले हैं। हरदोई का राजकीय इंटर कॉलेज काफी पुराना बना हुआ है। यहां शहर के साथ आसपास के गांव से छात्र पढ़ाई के लिए पहुंचते हैं। राजकीय इंटर कॉलेज के इमारत जर्जर हो चुकी है। बारिश के दिनों में छात्रों के साथ यहां पढ़ने वाले शिक्षकों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जीआईसी की इमारत के साथ ही इसके परिसर की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। इस स्कूल में बाहरी लोगों का जमावड़ा लगा रहता है।

छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हरदोई सदर से विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने अपनी निधि से राजकीय इंटर कॉलेज को सवारने के निर्देश दे दिए हैं। जल्द ही राजकीय इंटर कॉलेज नए रंग रूप में नजर आएगा। आपको बताते चले की सदर विधायक नितिन अग्रवाल के पिता और हरदोई के क़द्दावर नेता नरेश अग्रवाल भी इसी राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़े हैं।

जल्द शुरू होंगी निविदा

शहर के घंटाघर रोड स्थित राजकीय के इंटर कॉलेज लगभग 50 वर्षों से अधिक पुराना है। राजकीय इंटर कॉलेज की दीवारें और छत अब जर्जर हो चुके हैं। अधिक बारिश में छात्रों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। जर्जर भवन होने के चलते किसी भी दिन कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए सदर से विधायक नितिन अग्रवाल ने राजकीय इंटर कॉलेज के जीर्णोद्धार के लिए अपनी पोटली खोल दी है। नितिन अग्रवाल ने राजकीय इंटर कॉलेज के जीर्णोद्धार के लिए 25 लाख रुपए अपनी निधि से देने की घोषणा की है।

राजकीय इंटर कॉलेज के लिए कार्ययोजना बनकर तैयार हो चुकी है। जल्द ही निविदा आमंत्रित की जाएगी और कार्य शुरू कराया जाएगा। ग्राम विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक गजेंद्र तिवारी के मुताबिक निविदा प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। शहर में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को जल्द ही बेहतर कक्षाएं उपलब्ध होंगी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story