TRENDING TAGS :
Hardoi News: फर्जी अभिलेखों पर नौकरी कर रही शिक्षिका हुई बर्खास्त, वेतन- भत्तों की वसूली के आदेश
Hardoi News: शिक्षा विभाग में लगातार फर्जी अभिलेखों और प्रमाण पत्र पर नौकरी करने के मामले सामने आ रहे हैं।आए दिन किसी न किसी शिक्षक द्वारा फर्जीवाड़ा हरदोई जनपद में निकलकर सामने आ रहा है।
Hardoi News
Hardoi News: शिक्षा विभाग में लगातार फर्जी अभिलेखों और प्रमाण पत्र पर नौकरी करने के मामले सामने आ रहे हैं।आए दिन किसी न किसी शिक्षक द्वारा फर्जीवाड़ा हरदोई जनपद में निकलकर सामने आ रहा है। अभी कुछ दिन पूर्व एक शिक्षक पर फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र पर नौकरी करने का आरोप लगा था। एक बार फिर हरदोई में एक शिक्षिका पर 15 साल से फर्जी अभिलेखों पर नौकरी करने के लगे आरोपों के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया है साथ ही वेतन व भक्तों की बकाया भूराजस्व की भांति कराए जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। फर्जी अभिलेखों पर नौकरी करने वाली शिक्षिका बीते 15 वर्षों से परिषदीय स्कूलों में तैनात थी। शिक्षिका का शाहजहांपुर में नौकरी पाने के बाद हरदोई जनपद तबादला किया गया था। हरदोई जनपद में हुए तबादले के बाद फर्जी अभिलेखों पर शिक्षिका बनी शमीम जहां पुत्री इदरीश अंसारी को बिलग्राम के मितमितिपुर सिविलियन विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात कर दिया गया था।
2023 में हुआ था हरदोई तबादला
बिलग्राम में तैनात शमीम जहां की शिकायत शिक्षा विभाग में हुई थी जिसकी जांच उप लोकायुक्त और विभाग द्वारा की जा रहे थी।उपलोकायुक्त और विभागीय जांच में अभिलेखों के फर्जी साबित होने के बाद शमीम जहां को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बर्खास्त कर दिया है।बताया गया कि शमीम जहां की तैनाती शिक्षा विभाग में वर्ष 2009 में शाहजहांपुर में हुई थी जहां उनका विकासखंड जलालाबाद के आल्हादादपुर प्राथमिक विद्यालय में भेजा गया था। वर्ष 2011 में प्रोन्नति के बाद विकासखंड कांट के पूर्व माध्यमिक विद्यालय इमलिया में सहायक अध्यापक के पद पर हुई। शमीम जहां का तबादला 2023 में हरदोई हो गया जहां 2024 में शहर के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी देवेंद्र सिंह ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि शमीम जहां फर्जी अभिलेखों पर नौकरी कर रही हैं।
शिकायत का संज्ञान लेकर अपलोकायुक्त और विभाग द्वारा शिक्षिका शमीम जहां के शैक्षिक अभिलेख की जांच कराई तो पाया कि लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक में भी बीएड पास होने का अंक पत्र और प्रमाण पत्र शमीम जहां के न होने की पुष्टि हुई। इस संदर्भ में जब शमीम जहां से जवाब मांगा गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई इसके बाद शिक्षिका को बर्खास्त करने की कार्रवाई की गई। शिक्षिका द्वारा अब तक लिए गए वेतन व भत्तों की भी वसूली की जाएगी। इसको लेकर भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।