TRENDING TAGS :
Hardoi News: ‘मन की बात’ में पहले PM ने सराहा, अब दिल्ली में होने वाली परेड का मिला आमंत्रण
Hardoi News: हरदोई के मल्लावां विकासखंड का बाँसा गांव काफी सुर्खियों में रहा। इस गांव की तारीफ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं अपने मन की बात कार्यक्रम में की थी।
Hardoi News: 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली भव्य परेड में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश के अलग-अलग कोनों से लोगों को अतिथि के तौर पर निमंत्रित किया गया है। सरकार की ओर से आमंत्रित किए गए लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा जाता है। सरकार उन लोगों को अतिथि के तौर पर गणतंत्र दिवस की परेड में निमंत्रण भेजती हैं जिनका देश में किसी विशेष कार्य में योगदान रहा हो। इस वर्ष 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में हरदोई के चाचा भतीजे अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। सरकार की ओर से चाचा व भतीजे को 75 वे गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के लिए आमंत्रित किया गया है। चाचा भतीजे दोनों ने बताया कि आमंत्रण पत्र प्राप्त हो चुके हैं। चाचा व भतीजे अलग-अलग फ्लाइट से दिल्ली रवाना होंगे।
कोरोना में बच्चों की पढ़ाई हुई थी बेहतर
हरदोई के मल्लावां विकासखंड का बाँसा गांव काफी सुर्खियों में रहा। इस गांव की तारीफ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं अपने मन की बात कार्यक्रम में की थी। बाँसा गांव के रहने वाले जतिन ललित सिंह ने एक पुस्तकालय की स्थापना 2022 में की थी। उन्होंने इस पुस्तकालय का नाम बाँसा कम्युनिटी लाइब्रेरी एंड रिसोर्स सेंटर रखा था। उनके इस पहल से कोरोना संक्रमण के दौरान गांव के बच्चों को पढ़ाई में काफी मदद मिली।
जतिन ललित सिंह द्वारा गाँव की व्यवस्था की तारीफ 27 नवंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भी कि थी और प्रधानमंत्री द्वारा उनके इस पहल को काफी सरहाया गया था। रेडियो कार्यक्रम मन की बात में जतिन ललित सिंह का नाम आने के उपरांत प्रसार भारती के अपर महानिदेशक मुकेश कुमार ने जतिन ललित सिंह को 3 दिन के लिए दिल्ली बुलाया है। आमंत्रण पत्र के अनुसार 75 में गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड में वह अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके साथी जितेंद्र ललित सिंह 27 व 28 जनवरी को दिल्ली में राष्ट्रीय महत्व के कुछ विशेष स्थान का भ्रमण करेंगे।
दिल्ली में जतिन ललित सिंह रेडियो प्रसार भारती के सूचना एवं प्रसारण मंत्री से भेंट कर सकते हैं। इसी के साथ बाँसा गांव के प्रधान संपूर्णानंद सुमन को भी भारत सरकार की ओर से 75 में गणतंत्र दिवस में अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए आमंत्रण प्राप्त हो गया है। संपूर्णानंद सुमन द्वारा बांसा गांव में स्वच्छ भारत मिशन के साथ जल संरक्षण के दिशा में उत्कृष्ट कार्य किया। संपूर्णानंद सुमन के कार्यों को सरहाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उनको अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है। संपूर्णानंद सुमन ने बताया कि दिल्ली में परेड में अतिथि के तौर पर शामिल होने का निमंत्रण उनको पंचायती राज विभाग की ओर से प्राप्त हुआ है।