TRENDING TAGS :
Hardoi: पुलिस परीक्षा को लेकर चलेंगी पाँच परीक्षा स्पेशल ट्रेनें, हरदोई में होगा ठहराव, जानें टाइमिंग
Hardoi: रेल प्रशासन द्वारा आगामी 30 व 31 अगस्त को उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा को लेकर 29 व 30 अगस्त को सहारनपुर से लखनऊ के बीच 04518 परीक्षा स्पेशल का संचालन किया जाएगा।
Hardoi News: उत्तर प्रदेश पुलिस की लिखित परीक्षा को लेकर लगातार भारतीय रेल स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है। बीते 23 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में हुई पुलिस परीक्षा को लेकर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया था। इसमें से हरदोई बालामऊ बरेली मुरादाबाद लखनऊ से परीक्षा स्पेशल संचालित की गई थी। रेलवे द्वारा संचालित की गई परीक्षा स्पेशल से हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों को उसका लाभ मिला था। रेल प्रशासन एक बार फिर 30 व 31 अगस्त को आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस की लिखित परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। रेल प्रशासन द्वारा हरदोई सोते हुए पांच परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने के निर्देश जारी किए हैं।
यह चलेंगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन द्वारा आगामी 30 व 31 अगस्त को उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा को लेकर 29 व 30 अगस्त को सहारनपुर से लखनऊ के बीच 04518 परीक्षा स्पेशल का संचालन किया जाएगा। यह परीक्षा स्पेशल सहारनपुर से शाम 6ः20 मिनट पर चलकर लक्सर नजीबाबाद नगीना धामपुर मुरादाबाद रामपुर बरेली शाहजहांपुर के रास्ते होते हुए हरदोई रात 1ः10 मिनट पर पहुंचेगी जबकि लखनऊ पहुंचने का समय ट्रेन का 2ः55 मिनट निर्धारित है।
रेल प्रशासन द्वारा मुरादाबाद व बरेली से दो जोड़ी परीक्षा स्पेशल के संचालन के निर्देश जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा स्पेशल 30 और 31 अगस्त को संचालित की जाएगी। 04370 परीक्षा स्पेशल मुरादाबाद लखनऊ के बीच संचालित की जाएगी यह ट्रेन 30 अगस्त को दोपहर 2ः25 पर चलेगी और रामपुर बरेली शाहजहांपुर होते हुए हरदोई शाम 5ः55 पर पहुंचेगी यह ट्रेन शाम 7ः40 पर लखनऊ पहुंचेगी वहीं दूसरी परीक्षा स्पेशल बरेली से संचालित की जाएगी 04308 परीक्षा स्पेशल बरेली से 30 अगस्त को दोपहर 2ः00 बजे संचालित होगी जो की हरदोई रेलवे स्टेशन पर शाम 4ः20 पर पहुंचेगी इस ट्रेन का लखनऊ पहुंचने का समय शाम 5ः55 निर्धारित है।
31 अगस्त को मुरादाबाद से लखनऊ के लिए परीक्षा स्पेशल संचालित की जाएगी यह परीक्षा स्पेशल 04372 मुरादाबाद से शाम 7ः00 संचालित होगी जो की हरदोई रेलवे स्टेशन पर रात 11ः15 पर पहुंचेगी इस ट्रेन का रात 1ः00 बजे लखनऊ पहुंचने का समय निर्धारित है इसी दिन बरेली से भी एक परीक्षा स्पेशल संचालित की जाएगी यह परीक्षा स्पेशल 31 अगस्त को बरेली से शाम 7ः20 पर संचालित होगी जो की हरदोई रात 9ः15 पर पहुंचेगी इस ट्रेन का लखनऊ पहुंचने का समय 11ः05 निर्धारित किया गया है।
एक परीक्षा स्पेशल लखनऊ मुरादाबाद 04269 का भी संचालन होगा। यह ट्रेन लखनऊ से 30 व 31 अगस्त को रात 8 बजकर 30 मिनट पर संचालित होगी और हरदोई रेलवे स्टेशन पर रात 10 बजकर 20 मिनट पहुँचेगी।रेल अधिकारियों ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर रेल प्रशासन ने दो जोड़ी ट्रेनों का संचालन करने के निर्देश जारी किए हैं 30 व 31 अगस्त को यह ट्रेन संचालित होगी रेल प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए निर्देशित किया गया है।इसके साथ रेल प्रशासन अभियर्थियों की संख्या के आधार पर तत्काल परीक्षा स्पेशल को चलाने के निर्देश भी जारी कर सकते है।