×

Hardoi News: घना कोहरा बना हादसे का कारण, डंपर ने टेम्पो में मारी टक्कर, दस लोग घायल

Hardoi News: उत्तर प्रदेश में कोहरा हादसे का कारण बन रहा है। प्रदेश में बीते कई दिनों से भीषण कोहरा देखने को मिल रहा है। ऐसे में राजमार्गों समेत एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसो की संख्या बढ़ गई है।

Pulkit Sharma
Published on: 28 Dec 2023 5:34 PM IST
hardoi news
X

हरदोई में डंपर ने टेम्पो में मारी टक्कर, दस लोग घायल (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: उत्तर प्रदेश में कोहरा हादसे का कारण बन रहा है। प्रदेश में बीते कई दिनों से भीषण कोहरा देखने को मिल रहा है। ऐसे में राजमार्गों समेत एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसो की संख्या बढ़ गई है। कोहरे में आपस में वाहनो के टकराने के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। कोहरे की धुंध में वाहन चालकों को सामने व आगे चल रहे वाहन नजर नहीं आते हैं। ऐसे में लगातार हादसे घटित हो रहे हैं।

शासन की ओर से हादसो को रोकने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए गए हैं। वाहन चालकों को कोहरे में वाहन चलाने को लेकर जागरूक किया गया है साथ ही बड़े वाहनों से लेकर छोटे वाहनों तक पर रेडियम टेप लगाए गए हैं जिससे कि हादसों को रोका जा सके। हरदोई जनपद में बिना कोहरे के भी लगातार सड़क हादसे होते रहते थे लेकिन जब से कोहरा पड़ना शुरू हुआ तब से हादसों की संख्या बढ़ गई है।

हरदोई में कोहरे के चलते टेंपो और डंपर में जोरदार भिड़ंत हुई हैं। इस हादसे में टेंपो में सवार यात्री बुरी तरह से घायल हो गए जबकि डंपर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से पहले स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया इसके बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए हरदोई मेडिकल कॉलेज मरीजों को रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी लगते ही परिजनों में हड़कंप मच गया।

तहरीर के बाद होगी विधिक कार्यवाही

हरियावा थाना क्षेत्र के जतुली पुलिया के पास सवारी लेकर टेंपो जा रहा था कि तभी सामने से तेज गति से आ रहे हैं डंपर से आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई।भिड़ंत इतनी तेज थी कि डंपर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया जबकि टेंपो टक्कर लगने से खनती में जा गिरा। हादसे की जानकारी लगते हैं मौके पर पहुंची हरियावा थाना पुलिस द्वारा एंबुलेंस की सहायता से टेंपो के ड्राइवर हरियावा निवासी खिलावन पुत्र श्रीपाल, पिहानी कोतवाली के सहादत नगर निवासी वैभव प्रताप पुत्र वीरेंद्र प्रताप सिंह वैभव का भाई अजय प्रताप सिंह, पिहानी के हसनपुर के शैलेंद्र कुमार की पत्नी रिया देवी समिति अन्य 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सीएचसी में डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। जहां सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। सभी घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है। घटना के बाद से ही डंपर चालक फरार है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि हरियावा थाना क्षेत्र के जतुली में डंपर टेंपो में भिड़ंत हुई है। हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। तहरीर मिलने पर मामले में विधिक कार्यवाही की जाएगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story