TRENDING TAGS :
Hardoi News: बाल बंदियों को समय पर दिया जाए नाश्ता व भोजन, जिला जज ने दिये निर्देश
Hardoi News: जिला जज राजकुमार सिंह ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह तथा पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी के साथ राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह एवं जिला कारागार का सघन निरीक्षण किया।
Hardoi News: जिला जज राजकुमार सिंह ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह तथा पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी के साथ रद्वेपुरवा स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह एवं जिला कारागार का सघन निरीक्षण किया। राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह के निरीक्षण में जिला जज ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाल बंदियों के कमरों एवं रसोई में विशेष सफाई व्यवस्था रखे और बाल बंदियों को रोस्टर के अनुसार गुणवत्ता परक नाश्ता व भोजन समय पर दिया जायें तथा सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए बाल बंदियों के लिए मोटे रजाई एवं गद्दे की व्यवस्था कराये और कमरे में लगे पंखों की सफाई करायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाल बंदियों को पढ़ाई के साथ कढ़ाई, सिलाई, मैकेनिकल आदि का प्रशिक्षण दिया जाये और दिन में बालीबाल, टेबिल टेनिस, शतरंज, बैट मिंटन आदि खेल कराये ताकि वह मानसिक एवं शारीरिक रूप से फीट रहें।
कैदियों की सुनी समस्याएँ
इसके उपरान्त जिला कारागार के निरीक्षण में जिला जज, डीएम व एसपी ने सभी बैरकों में बंद कैदियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण में जिला जज ने बंदियों से कहा कि जिनके पास मुकदमें के लिए वकील नहीं है सरकार द्वारा उन्हें वकील की व्यवस्था कराई जायेगी। उन्होने जेल अधीक्षक से कहा कि बीमार कैदियों का नियमित परीक्षण कराने के साथ उचित दवायें उपलब्ध करायें और सर्दी को ध्यान में रखते हुए बंदियों के लिए उचित व्यवस्था करायें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक से कहा कि कैदियों को नियमित रोस्टर के अनुसार नाश्ता एवं भोजन आदि की व्यवस्था करायें तथा बंदियों को उनकी रूचि के अनुसार कार्य करायें। महिला बैरक के निरीक्षण में जिला जज ने जेल अधीक्षक से कहा कि जिन महिलाओं के साथ बच्चे है उनके बच्चों को फल एवं दूध की व्यवस्था नियमित करायें। निरीक्षण के दौरान सचिव विधिक प्राधिकरण, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार उपस्थित रहे।