×

Hardoi News: अमिताभ ठाकुर ने अतीक हत्याकांड पर उठाए सवाल, बोले- उत्तर प्रदेश सरकार एनकाउंटर...

Hardoi News: अमिताभ ठाकुर ने कहा कि मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारी पुलिसिया राज के रूप में काम कर रहे हैं। सरकार पुलिसिया राज पर काम कर रही है और केवल विपक्षी व विरोधियों के खिलाफ हाफ एनकाउंटर, फुल एनकाउंटर, फर्जी गैंगेस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट आदि की कार्रवाई कर रही है।

Pulkit Sharma
Published on: 31 May 2023 11:33 PM IST
Hardoi News: अमिताभ ठाकुर ने अतीक हत्याकांड पर उठाए सवाल, बोले- उत्तर प्रदेश सरकार एनकाउंटर...
X
(Pic: Newstrack)

Hardoi News: हरदोई पहुंचे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश की सरकार एनकाउंटर और पुलिस के दम पर चल रही है, उन्होंने गड्ढा मुक्ति अभियान पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह दावा महज़ खोखला साबित हुआ है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारी पुलिसिया राज के रूप में काम कर रहे हैं। सरकार पुलिसिया राज पर काम कर रही है और केवल विपक्षी व विरोधियों के खिलाफ हाफ एनकाउंटर, फुल एनकाउंटर, फर्जी गैंगेस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट आदि की कार्रवाई कर रही है। लोगों की आवाज को दबाना और सही मामलों में कार्रवाई नहीं कर कस्टडी में हत्या करा देना, यह सरकार का क्रियाकलाप बन चुका है।

अतीक और उसके पुत्र की मौत पर उठाए सवाल

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने कहा कि अतीक के मामले में जिस तरह से हुआ, अतीक की हत्या कर दी गई। पुलिस अभिरक्षा में इस तरह खुलेआम हत्या हो जाना अपने आप में कई सवालों को जन्म देता है। इसके अलावा फर्जी एनकाउंटर के तमाम मामले, अत्यंत संदिग्ध एनकाउंटर के मामले सामने आ रहे हैं। झांसी में जो अतीक के बेटे के साथ हुआ, अन्य तमाम मामले हुए, इस प्रकार कहा जा सकता है कि एनकाउंटर के दम पर सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि कहीं भी भय की राजनीति ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकती है। उसी की आड़ में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।

गड्डा मुक्त अभियान पर सरकार को घेरा

अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए गड्ढा मुक्ति अभियान पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार का दावा पूरी तरह खोखला है। यूपी में कहीं भी सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं किया गया। वह लखनऊ से हरदोई आए हैं, इतने गड्ढे हैं जिसका जवाब नहीं है। उन्होंने बताया कि मार्ग में जगह-जगह सड़क खराब हालत में दिखी। कई जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई थी। यानी सरकार सिर्फ झूठ बोलकर जनता को मूर्ख बना रही है।



Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story