×

Hardoi News: सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने ब्राह्मण समाज व पुजारियों पर की अभद्र टिप्पणी, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने पुलिस में दी तहरीर

Hardoi News: समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष ने ब्राह्मणों को लेकर अभद्र टिप्पणी की है जिससे नाराज होकर हरदोई में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर जितेंद्र वर्मा के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की मांग की है।

Pulkit Sharma
Published on: 29 Dec 2024 5:03 PM IST
Hardoi News ( Pic- Newstrack)
X

 Hardoi News ( Pic- Newstrack)

Hardoi News: हरदोई में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा उर्फ जीतू ने माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की है। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष ने ब्राह्मणों को लेकर अभद्र टिप्पणी की है जिससे नाराज होकर हरदोई में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर जितेंद्र वर्मा के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की मांग की है।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की तहरीर पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष द्वारा की गई टिप्पणी से ब्राह्मण समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शहर कोतवाली में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने जितेंद्र वर्मा के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की है।

सोशल मीडिया पर की थी टिप्पणी

समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा जीतू द्वारा सोशल मीडिया साइट एक्स पर ब्राह्मण और सनातन धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। इसके साथ ही जितेंद्र वर्मा द्वारा मंदिर के पुजारी को भी उनके अपनी पोस्ट में निशाना बनाया गया है।जितेंद्र वर्मा जीतू का पोस्ट वायरल होने के बाद अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शहर कोतवाली में तहरीर देखकर कार्रवाई की मांग की है।

ब्राह्मण महासभा के सदस्य नीरज अवस्थी ने बताया कि जितेंद्र वर्मा ने सनातन धर्म मंदिर के पुजारी ब्राह्मणों के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है।इससे ब्राह्मण समाज में आक्रोश फैल गया है। नीरज अवस्थी ने कहा कि जितेंद्र वर्मा ने द्वेष फैलाने की भावना से यह कार्य किया है।नीरज अवस्थी ने कहा कि यदि पुलिस इस मामले में कार्यवाही नहीं करती है तो ब्राह्मण महासभा विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story