×

Hardoi News: यात्रियों की असुविधा के खेद है.., चार ट्रेनें निरस्त तो तीन के बदले रूट

Hardoi News: रेल प्रशासन ने अपने यात्रियों को एक बार फिर झटका दे दिया है। रेल प्रशासन ने हरदोई से होकर जाने वाली कई ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तन कर दिया है।

Pulkit Sharma
Published on: 11 Dec 2023 4:42 PM IST
hardoi news
X

हरदोई में चार ट्रेनें निरस्त तो तीन के बदले रूट (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: रेल प्रशासन एक के बाद एक यात्रियों को झटका दे रहा है। पहले से ही ट्रैक पर ट्रेनों की कमी से रेल यात्री परेशान हो रहे हैं। उसके बाद भी रेल प्रशासन कभी ब्लॉक लगाकर ट्रेनों को घंटों विलंब से चला रहा है तो कहीं ट्रेनों के रूट को डाइवर्ट कर दे रहा है। रेलवे स्टेशनों का आलम यह है कि रेल यात्री अपनी ट्रेन के लिए घंटों प्रतीक्षा करते हैं और ट्रेन कम होने के चलते लोग चढ़ने उतरने के लिए काफी संघर्ष करते हैं। रेल प्रशासन ने अपने यात्रियों को एक बार फिर झटका दे दिया है।

रेल प्रशासन ने हरदोई से होकर जाने वाली कई ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तन कर दिया है। वहीं कई ट्रेन लखनऊ से अपने निर्धारित मार्ग से नहीं संचालित होगी। लगभग एक महीने तक रेल यात्रियों को इसी समस्या का सामना करना पड़ेगा। रेल प्रशासन में हरदोई से होकर जाने वाली एक ट्रेन को निरस्त भी किया है। ऐसे में रेल यात्रियों को एक महीने तक काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। मुरादाबाद मंडल के बरेली से लखनऊ के मध्य रेल ट्रैक पर कार्य कराया जाना प्रस्तावित है जिसको लेकर रेल प्रशासन ने ट्रेनों को डाइवर्ट व निरस्त करने के निर्देश जारी किए हैं।

सीतापुर होकर चलेंगी ट्रेनें

हरदोई से होकर जाने वाली 14017- 14018 रक्सौल आनंद विहार रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस 11 जनवरी तक निरस्त रहेगी जबकि 13019-13020 हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 11 दिसंबर से 14 जनवरी तक रोजा से सीतापुर, गोंडा के रास्ते हावड़ा जाएगी यह ट्रेन हरदोई और लखनऊ में निरस्त रहेगी, 15651 गुवाहाटी से जम्मूतवी जाने वाली लोहित एक्सप्रेस 18, 25 दिसंबर व 1 और 8 जनवरी को सीतापुर के रास्ते संचालित किया जाएगा यह ट्रेन हरदोई में निरस्त रहेगी।

इसके साथ ही 15909- 15910 डिब्रूगढ़ से चलकर लालगढ़ व लालगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस भी 11 दिसंबर से 14 जनवरी तक सीतापुर होते हुए संचालित की जाएगी यह ट्रेन भी हरदोई में निरस्त रहेगी, योग नगरी ऋषिकेश से चलकर हावड़ा जाने वाली 13009-130010 दून एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक,13151 13152 जम्मू तवी से सियालदह सियालदह एक्सप्रेस, 13307-13308 धनबाद से फिरोजपुर फिरोजपुर से धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस 11 दिसंबर से 14 जनवरी तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ, मां बेलाह देवी प्रतापगढ़ के रास्ते होते हुए वाराणसी जाएगी। ट्रेनों के निरस्त होने से और मार्ग परिवर्तन के साथ संचालित होने से ठंड में रेल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। रेल अधिकारियों ने बताया कि बरेली से लखनऊ के बीच ट्रैक पर कार्य कराया जाएगा जिसको लेकर मेगा ब्लॉक लगाया जाएगा जिसके चलते ट्रेनों को निरस्त व मार्ग परिवर्तन के साथ संचालित करने के निर्देश जारी हुए हैं।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story