TRENDING TAGS :
Hardoi News: स्वामित्व योजना से होगा अधिक से अधिक लाभ, घरौनी दस्तावेज से गांव के लोगों को मिलेगी मजबूती
Hardoi News: स्वामित्व योजना के अन्तर्गत घरौनी वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य मंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध नितिन अग्रवाल ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया।
Hardoi News: स्थानीय रसखान प्रेक्षागृह में आयोजित स्वामित्व योजना के अन्तर्गत घरौनी वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य मंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध नितिन अग्रवाल ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया।इससे पहले दिल्ली से भारत के 10 राज्यों में स्वामित्व योजना के तहत आयोजित होने वाले घरौनी वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुवल बटन दवाकर किया तथा कई प्रदेशों के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश भर के 50 हजार से अधिक गांवों के 65 लाख लाभार्थियों को घरौनी वितरित की जा रही है। उन्होने कहा कि स्वामित्व योजना का लाभ दिलाने के लिए सभी गांवों का सर्वेक्षण कराया जा रहा है और जिन लोगों के पास अपने घर के कोई सरकारी दस्तावेज नहीं थे उन्हें घरौनी वितरित की जा रही है और इससे लोग बैंक आदि से आसानी से लोन लेकर अपने कार्य के साथ अतिरिक्त व्यवसाय आदि कर लाभान्वित हो सकेगें।
लाखों परिवार हो चुके लाभान्वित
इसके उपरान्त लखनऊ से सीधे प्रसारण में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लाई गयी इस स्वामित्व योजना के माध्यम से मिलने वाली घरौनी दस्तावेजों के माध्यम से लाखों परिवार लाभान्वित हो रहे है और उनके आर्थिक जीवन में सुधार हो रहा है। रसखान प्रेक्षागृह में आयोजित घरौनी वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नितिन अग्रवाल ने कहा कि स्वामित्व योजना से जनपद के ग्रामवासियों को अधिक से अधिक लाभ होगा और लोगों को घरौनी मिलने से आपसी विवादों में कमी आयेगी। उन्होने कहा कि सरकार प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए अनेक योजनाएं चलाकर लाभान्वित किया जा रहा है।
प्रत्येक ग्रामीण परिवार को अपनी सम्पत्ति का अधिकार मिलेगा
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि घरौनी दस्तावेज मिलने से गांव के लोगों को मजबूती मिलेगी और अपना स्वामित्व दिखा सकेगें।कार्यक्रम में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि इस योजना से प्रत्येक ग्रामीण परिवार को अपनी सम्पत्ति का अधिकार मिलेगा और स्वामित्व योजना के तहत मेरी सम्पत्ति मेरा अधिकार विकसित गांवों का आधार सिद्व होगी। इस अवसर पर मंत्री नितिन अग्रवाल, मंत्री रजनी तिवारी, जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा, पीके वर्मा, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक आदि द्वारा तहसील सदर के सभी ब्लाकों के 751 लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के अन्तर्गत घरौनी वितरित की गयी। कार्यक्रम में मंत्री नितिन अग्रवालन ने उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति एवं मंत्री रजनी तिवारी ने स्वाच्छता की शपथ दिलायी।
कार्यक्रम के अन्त में मंत्री आदि सभी लोगों ने प्रेक्षागृह के प्रागंण में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा देश भक्ति एवं नाटक आदि की खूबसूरत प्रस्तुति दी जिसकी सभी ने सराहना की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा, डीडी कृषि, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार जनपद की अन्य तहसीलों में भी उप जिलाधिकारियों के माध्यम से स्वामित्य योजना के अन्तर्गत घरौनी वितरित की गयी।