TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi: दिवाली से पहले मिला आवास का तोहफा, खुशियां हुई दोगुनी, पहली किस्त भी जारी

Hardoi: प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कार्य कराए जाने को लेकर 3 करोड़ 34 लाख 70000 रुपए की पहली किस्त भी शासन की ओर से जारी कर दी गई है।

Pulkit Sharma
Published on: 28 Oct 2024 2:53 PM IST
Hardoi News
X

दिवाली से पहले मिला आवास का तोहफा (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: सरकार द्वारा लगातार बेघर लोगों को घर देने के लिए कार्य किया जा रहा है। सरकार द्वारा लगातार प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र लोगों को आवास देने का कार्य कर रही है। इस बार दिवाली से पहले कई परिवारों में सरकार की ओर से खुशियां लाई गई है। हरदोई जनपद में पात्र लोगों को चयनित कर दिवाली से पहले प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास देने का कार्य जिला प्रशासन की ओर से किया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कार्य कराए जाने को लेकर 3 करोड़ 34 लाख 70000 रुपए की पहली किस्त भी शासन की ओर से जारी कर दी गई है। शासन से जारी किस्त के बाद 20-20 हजार रुपए प्रत्येक घर की शुरुआत कराने को लेकर स्वीकृत हो गया है। ऐसे में दीपावली से पहले पात्र लोगों को आवास मिल जाने से दीपावली की खुशियां दोगुनी हो गई है। सरकार और जिला प्रशासन लगातार आवासों से वंचित लोगों की पात्रता को जांच कर उन्हें आवास उपलब्ध करा रहा है।

1673 लोगों को मिला आवास

हरदोई जनपद में 1673 बेघर को दीपावली पर घर मिल गए हैं। अब जल्द ही यह बेघर अपने घरों में रहते हुए नजर आएंगे। जिला प्रशासन की ओर से 1673 परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराए हैं। चालू वित्तीय वर्ष में दोनों योजनाओं में यह आवास स्वीकृत हुए हैं।प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 492 और मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1181 परिवारों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं।

दोनों योजनाओं के अंतर्गत काम करने के लिए पहली किस्त भी 20-20 हज़ार की जारी कर दी गई है। परियोजना अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि लाभार्थियों को किश्त जारी करने में हरदोई प्रदेश में पहला पायदान आया है। बीडीओ से कहा गया है कि वह लाभार्थियों की ओर से कराए जाने वाले काम पर पंचायत सचिव के माध्यम से नजर रखे हैं जिससे आवास समय से पूरा हो सके।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story