TRENDING TAGS :
Hardoi: GST व आयकर विभाग ने जनपद में की छापेमारी, टीम ने खंगाले अभिलेख
Hardoi: जीएसटी और आयकर विभाग की टीम की छापेमारी से जनपद में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। छापेमारी की सूचना से शहर से लेकर कस्बों तक कई दुकानें नहीं खुली।
Hardoi News: जिले में एक बार फिर जीएसटी और आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। जीएसटी और आयकर विभाग की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जीएसटी और आयकर विभाग की टीम की छापेमारी से जनपद में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। छापेमारी की सूचना से शहर से लेकर कस्बों तक कई दुकानें नहीं खुली। आयकर विभाग और जीएसटी की टीम द्वारा संडीला के औद्योगिक क्षेत्र की एक किराने की दुकान पर छापेमारी की गई है।देर शाम तक यह छापेमारी जारी है। जीएसटी और आयकर विभाग की टीम द्वारा किराना व्यापारी से अभिलेख भी जुटाए है जिनकी जांच लगातार जारी है।
दो स्थानों पर लखनऊ से आई टीम ने की छापेमारी
संडीला कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में किराना कारोबारी के यहां आयकर विभाग और जीएसटी टीम ने छापेमारी की है।सुबह तड़के ही आयकर विभाग और जीएसटी विभाग की टीम ने छापेमारी कर अभिलेखों को छानना शुरू कर दिया है। संडीला कस्बे की नई तहसील के पास स्थित तीन मंजिला मकान में करीब 10 वर्षों से मेड़ी लाल चौरसिया किराने की दुकान के साथ थोक बिक्री का काम भी करते हैं।
सुबह तड़के लखनऊ से आयकर विभाग और जीएसटी विभाग की टीम ने दुकान पर छापेमारी कर दरवाजा बंद कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक जीएसटी और आयकर विभाग की टीम द्वारा किराना व्यापारी से अभिलेख के संबंध में पूछताछ कर रही है वही संडीला के औद्योगिक क्षेत्र स्थित पेस्टिसाइड बनाने वाली फैक्ट्री आईपीएल पर भी दूसरी टीम में छापा मारा है।बताया जा रहा है कि पेस्टिसाइड बनाने वाली फैक्ट्री से जुड़े ठेकेदार, दुकानदारों के यहाँ छापेमारी की गई है।