×

Hardoi News: बच्चे खोद रहे थे धरती का फूल, निकलने लगे हैंड ग्रेनेड, मचा हड़कंप

Hardoi News: एसएचओ विनोद यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ मे मौजूद तेजवीर जो सेना से रिटायर्ड हैं इन्होने इनकी हैंड ग्रेनेड के रूप मे पहचान की।

Pulkit Sharma
Published on: 8 Sept 2023 10:49 PM IST
Hardoi News
X

(Pic:Newstrack)

Hardoi News: खेत मे धरती के फूल खोद रहे बच्चों ने वहां पड़े हैंड ग्रेनेड पड़े देखें, इस अजीब-ओ-गरीब चीज़ को देख कर शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे वहां काफी भीड़ लग गई। ज़िंदा हैंड ग्रेनेड देख कर वहां पहुंची भीड़ घबरा गई। सबसे खास बात थी कि खेत में पड़े हैंड ग्रेनेड की पिन निकली हुई थी,वे कभी भी विस्फोट कर सकते थे। लोगों ने आनन-फ़ानन मे पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस ने हैंड ग्रेनेड अपने कब्ज़े मे लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि शुक्रवार को लोनार थाने के नाऊ नगला मे कुछ बच्चे कमलेश पुत्र त्रियुगी नारायण सिंह के खेत मे धरती के फूल खोद रहे थे। धरती के फूल खोदते खोदते उन्हें वहां तीन ज़िंदा हैंड ग्रेनेड पड़े मिले,जिनकी पिन भी निकली हुई थी। माना जा रहा है कि ऐसे हैंड ग्रेनेड में कभी भी विस्फोट हो सकता था। आखिर बच्चे तो बच्चे हैं बच्चों ने ले जाकर अपने मां-बाप व अन्य को दिखाया, जिससे सभी सन्न रह गए। लोगों ने इस बारे में लोनार पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के साथ पहुँचे सेना से रिटायर्ड सैनिक ने की ग्रैनेड होने की पुष्टि

इसका पता होते ही एसएचओ विनोद यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ मे मौजूद तेजवीर जो सेना से रिटायर्ड हैं इन्होने इनकी हैंड ग्रेनेड के रूप मे पहचान की। बरामद सभी तीन हैंड ग्रेनेड को पुलिस ने अपने कब्ज़े मे लेते हुए जांच शुरू कर दी है। सीओ हरपालपुर विनोद कुमार द्विवेदी गांव पहुंच चुके हैं,सारे मामले की गहराई से जांच-पड़ताल कर रहे हैं।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story