×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: क्रिकेट के उभरेते सितारे देवाशीष चौहान का हुआ अंडर-23 में चयन, बधाइ देने वालों का तांता

Hardoi News: हरदोई का यह किशोर देवाशीष चौहान अरुणाचल प्रदेश की टीम में खेलता हुआ नजर आएगा। किशोर का अरुणाचल प्रदेश की टीम में चयन होने से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।

Pulkit Sharma
Published on: 4 Nov 2023 9:10 PM IST
Devashish Chauhan
X

Devashish Chauhan

Hardoi News: देश में खेल को लेकर बच्चों से लेकर युवाओं की रुचि दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसका नतीजा यह है कि भारत ओलंपिक से लेकर क्रिकेट तक नए कीर्तिमान रच रहा है। युवा हर खेल में बढ़-कर कर रुचि ले रहे हैं। स्कूलों से लेकर निजी कोचिंग संस्थान भी बच्चों को खेल के प्रति काफी उत्साहित कर रहे हैं। स्कूल में भी बच्चों को कई प्रकार के खेल सिखाए जाते हैं। ऐसे में देश भर में कई क्रिकेट अकादमी खुली हुई है, जहां बच्चे अपनी प्रतिभा को दिखाते हैं। जिसके बाद उनका चयन होता है। ऐसे ही उत्तर प्रदेश के एक छोटे से जनपद हरदोई के एक किशोर ने क्रिकेट में अपना लोहा मनवाया है।

उसका चयन अंडर-23 टीम में बीसीसीआई की लिस्ट ए ट्रॉफी के लिए हुआ है। हरदोई का यह किशोर देवाशीष चौहान अरुणाचल प्रदेश की टीम में खेलता हुआ नजर आएगा। किशोर का अरुणाचल प्रदेश की टीम में चयन होने से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। लगातार परिजनों के मोबाइल फोन पर व घर पर उनके रिश्तेदारों का मित्रों द्वारा बधाई देने का क्रम जारी है। जनपद के लोगों को उम्मीद है कि अरुणाचल प्रदेश की टीम में अच्छा प्रदर्शन कर आने वाले आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत की ओर से खेलता हुआ नजर आएगा।

इन तीन प्रदेशों के खिलाफ खेला मैच

हरदोई की सक्सेस क्रिकेट अकादमी से क्रिकेट सीखने के बाद शहर के सुभाष नगर निवासी आशीष सिंह के पुत्र देवाशीष चौहान का चयन अरुणाचल की अंडर-23 टीम में हुआ है। देवाशीष चौहान होनहार स्पिनर है और बहुत ही बढ़िया गेंदबाजी करते हैं। देवाशीष चौहान का पहला मैच बेंगलुरु में दिल्ली के विरुद्ध 28 अक्टूबर को खेल गया था तथा दूसरा मैच 30 अक्टूबर को बड़ौदा के विरुद्ध खेला गया था। इसके बाद 1 नवंबर को हरियाणा के विरुद्ध खेला गया। देवाशीष चौहान के पिता सरकारी सेवा में कार्यरत है। बच्चे की उपलब्धि पर माता-पिता काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही देवाशीष के घर लगातार बधाइयों का सिलसिला जारी है। देवाशीष के पिता आशीष सिंह ने अपने बच्चे की उपलब्धि के पीछे हरदोई के सक्सेस अकैडमी को बताया है। साथ ही सक्सेस अकैडमी का आभार व्यक्त किया है।



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story