TRENDING TAGS :
Hardoi News: लोगों में जगी आस, बेलाताली फिर होगा खास, डीएम ने किया निरीक्षण
Hardoi News:शहर के लोग लगातार बेलाताली पार्क के जीर्णोद्धार की मांग कर रहे हैं हालांकि अभी कुछ वर्ष वर्ष पूर्व ही तत्कालीन जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा बेलाताली पार्क का जीर्णोद्धार कराया गया था
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज बेलाताली तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी टड़ियावां व ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि तालाब की मछलियों को निकालकर नीलामी करायी जाए। नीलामी समिति के माध्यम से करायी जाए। सामने 10 फ़ीट ऊँचे खम्भो के साथ तालाब की फेंसिंग करायी। तालाब की साफ सफाई करायी जाए। दो प्रवेश द्वार बनाये जाएं। इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाए। तालाब की पक्की बाउंड्री करायी जाए। तालाब में दो स्थानों पर सीढियां बनवाई जाएं। बाउंड्री का कार्य हो जाने के बाद गार्ड की तैनाती की जाए। तालाब में दो लाइसेंसी नौकाओं की व्यवस्था की जाए।
तालाब परिसर में 4 हाई मास्ट लाइटें लगवाई जाएं। बैठने के लिए बेंच आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। तालाब के चारों ओर एक अच्छा पाथवे बनवाया जाए। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी इस सम्बन्ध में संवाद किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, उप जिलाधिकारी सदर सुशील मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, बीडीओ टड़ियावां सुभाष चन्द्र व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बेलताली पार्क में अव्यवस्थाएं है हावी
हरदोई शहर के बेला ताली पार्क की लगातार शिकायतें जिलाधिकारी से की जा रही थी। पार्क देखते ही देखते बदहाल हो गया। तालाब की मछलियां मर रही थी जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी। जिलाधिकारी से शिकायत के बाद जिला प्रशासन से एक टीम निरीक्षण करने के लिए भी पहुंचे थी। शहर के लोग लगातार बेलाताली पार्क के जीर्णोद्धार की मांग कर रहे हैं हालांकि अभी कुछ वर्ष वर्ष पूर्व ही तत्कालीन जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा बेलाताली पार्क का जीर्णोद्धार कराया गया था लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते पार्क बदहाल हो गया तालाब में जलकुंभी होने के चलते मछलियां मरने लगी थी।
तालाब के पानी से दुर्गंध उठ रही थी जो कि वहां टहलने आने वाले लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही थी। बेलाताली पार्क में साफ सफाई भी जिम्मेदारों द्वारा नियमित नहीं कराई जा रही थी वहीं पार्क के अंदर बना वॉकिंग ट्रैक भी उखड़ गया था जिसके चलते वहां टहलने आने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर अब जिलाधिकारी ने दोबारा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।